बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Banka Crime: शराबबंदी वाले बिहार में जारी है शराब की तस्करी, बांका में वाहन चेकिंग के दौरान विदेशी शराब जब्त - बिहार में शराब की तस्करी

बांका में पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान विदेशी शराब जब्त की है. हालांकि मौके से ड्राइवर भागने में सफल रहा. फिलहाल पुलिस गाड़ी जब्त कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

बांका में वाहन चेकिंग के दौरान विदेशी शराब जब्त
बांका में वाहन चेकिंग के दौरान विदेशी शराब जब्त

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 16, 2023, 3:30 PM IST

बांका:पूर्ण शराबबंदी वाले बिहार में शराब की तस्करी के मामले आए दिन सामने आते रहते हैं और कई लोगों की गिरफ्तारी भी अब तक पूरे प्रदेश भर से हो चुकी है. प्रशासन की ओर से शराबबंदी को पूर्ण रूप से लागू करने के लिए ठोस कदम उठाए जा रहे हैं, इसके बावजूद तस्करों पर लगाम लगाना मुश्किल हो रहा है. मामला बांका से सामने आया है.टाटा मैजिक से 45 कार्टन शराब को पुलिस ने पकड़ा है. मुख्य सड़क पर वाहन जांच के क्रम में एक टाटा ऐस मैजिक पार्सल वैन को तलाशी लेने के लिए रोका गया. पुलिस टीम ने बोरियां जैसे ही हटा कर चेक करना चाहा, तो गाड़ी चालक भागने में सफल रहा.

पढ़ें-Gopalganj News: गले में स्वास्थ्य विभाग का आईकार्ड, बैग में शराब देखकर पुलिस रह गई हैरान

बांका से विदेशी शराब जब्त:उसके बाद पुलिस ने चालक का पीछा करना शुरू किया, लेकिन वह भागने में सफल रहा. बांका उत्पाद टीम ने नेमुआ मोड़, थाना बाराहाट में सड़क पर वाहन जांच के दौरान मैजिक वाहन की तलाशी शुरू की तब जाकर मामला संज्ञान में आया. गाड़ी में बोरियों के नीचे विदेशी शराब को छुपाकर रखा गया था. पुलिस ने जांच के दौरान जब बोरियां हटाई तो विदेशी शराब बरामद की गई.

बाराहाट थाना अध्यक्ष का बयान: बाराहाट थाना अध्यक्ष ने बताया कि "शराब और वाहन निबंधन संख्या WB23E2833 को जब्त कर लिया गया है. वाहन स्वामी एवं फरार चालक के विरुद्ध अभियोग दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी. गाड़ी से 45 कार्टन शराब जब्त की गई है."

"बिहार में पूर्ण शराबबंदी है. ऐसे में दूसरे राज्यों से शराब की तस्करी के मामले सामने आते हैं. बाराहाट थाना से सटे सीमा क्षेत्र से शराब की तस्करी बिहार में की जा रही थी. मैजिक वाहन को बाराहाट को सुपुर्द किया गया है. आगे की कार्यवाही थाना अध्यक्ष करेंगे."- विनीता भारती, अवर निरीक्षक, मद्य निषेध बांका

ABOUT THE AUTHOR

...view details