बांका: बिहार के बांका में दिव्यांग की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस हत्या को अंजाम किसी और ने नहीं मृतक के अपने बहनोई ने ही दिया. हत्या की यह घटना फुल्लीडुमर थाना क्षेत्र के झाझा गांव की है. बुधवार की देर शाम बहनोई ने दिव्यांग युवक को गोली मार दी. अस्पताल ले जाने के दौरान उसकी मौत हो गई. मृतक की पहचान अमित कुमार यादव (22) के रूप में की गई है. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया.
बहनोई ने कनपटी में मारी गोली : वहीं हत्यारोपी बहनोई शंभूगंज थाना क्षेत्र के मझगांय गांव का रहने वाला सूरज यादव है. बताया जाता है कि गोली मारने के बाद सूरज यादव मौके से फरार हो गया. गोली लगने के बाद अमित के परिजन उसे इलाज के लिए रेफरल अस्पताल ले गए. यहां डॉ. राय बहादुर ने जांच कर अमित को मृत घोषित कर दिया. मृतक अमित यादव की मां वीणा देवी ने बताया कि लगभग छह माह पूर्व उसके पुत्र ने प्राइवेट फाइनेंस कंपनी से बाइक बहनोई सूरज यादव के नाम से खरीदी थी.