बांका:बिहार के बांका में युवक पर जानलेवा हमला किया गया है. यहां चार दबंगो ने तेज धारदार दबिया से युवक के कंधे पर वार किया, जिससे उसका कंधा कट गया और वह बुरी तरीके से लहूलुहान हो गया. युवक को गंभीर अवस्था में भागलपुर के मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया गया कि युवक ने दबंगों को अपने खेत में जबरदस्ती फसल काटने का विरोध किया था.
पीड़ित युवक ने पुलिस में दिया आवेदन:घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल कर कार्रवाई में जुट गई. मामले को लेकर जिले के रजौन प्रखंड अंतर्गत चकवीर गांव निवासी पीड़ित किसान तनवीर मंसूरी ने पुलिस में आवेदन दिया है और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है.
क्या है पूरा मामला: पीड़ित युवक द्वारा दिए गए आवेदन में कहा गया है कि वह अपने खेत पर गया तो देखा कि गांव के ही 4 दबंग लोग उसकी फसल काट रहे थे. फसल काटने का उसने विरोध किया तो सभी मिलकर गाली-गलौज करने लगे. इसी दौरान अचानक तेज धारदार दबिया से उसके कंधे पर हमला कर दिया. गंभीर अवस्था में तनवीर बेहोश होकर खेत पर ही गिर गया.