बांका: बिहार के बांका में नवजात का शव मिला है. घटना अमरपुर प्रखंड की है जहां मानवता को शर्मसार करने वाली ये घटना सामने आई है. रघुनाथपुर गांव के पास स्थित गौशाला के सामने धान के खेत में कलयुगी मां ने अपने नवजात बच्चे को प्लास्टिक के थैले में रखकर फेंक दिया और मौके से फरार हो गई. सुबह खेत की ओर जा रहे ग्रामीणों की नजर उस थैले पर गई, जिससे सनसनी फैल गई.
सूचना मिलते ही पहुंचे मुखिया: इस घटना की सूचना मिलते ही रघुनाथपुर के लोगों के समेत राहगीरों की भीड़ खेत में पर उमड़ गई. घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने इसकी जानकारी पंचायत के मुखिया प्रशांत कुमार को दी. जिसके बाद उन्होंने घटनास्थल पर पहुंच इसकी कड़ी निंदा की. हालांकि अभी तक ये साफ नहीं हो पाया है कि ये बच्चा किसका है और इसे कहां से लाकर यहां फेंका गया है.
पुलिस कर रही मामले की जांच: मुखिया ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि किसी भी परिस्थिति में ऐसी घिनोनी हरकत नहीं करना चाहिए. वहीं मौके पर मौजुद ग्रामीणों ने बताया कि नवजात किसी लड़के का शव है. आशंका है कि किसी पाप को छिपाने के उद्देश्य से कलयुगी मां के द्वारा ऐसा घिनौना कदम उठाया गया है. ग्रामीणों ने इस बात की सूचना पुलिस को दे दी है. अमरपुर थाना अध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि सूचना मिली है पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है.