बांका: बिहार के बांका के अमरपुर जेठौर मंदिर के पश्चिम शिवगंगा के पुलिया में एक अधेड़ का शव मिलने से आसपास के गांवों में सनसनी फैल गई. शव की पहचान पतवैय गांव के लोकेश कुमार सिंह के रूप में की गई है. सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष विनोद कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे, जहां शव को पुलिया के नीचे पानी से बाहर निकाला गया और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेज दिया गया है.
बांका में अधेड़ का शव मिलने से हड़कंप: मृतक के आंख और कान में गहरे जख्म पाए गये हैं, जिससे खून बह रहा था. पुलिस को मृतक की साइकिल और चप्पल पुलिया पर पड़ा मिला, जिसे जब्त कर लिया गया है. बताया जा रहा है कि मृतक का पुत्र पियुष कुमार सिंह जो नवमी कक्षा का छात्र है, वह अपने ननिहाल बेलहर के बेलडीहा गांव से शुक्रवार की सुबह अपने घर पतवैय लौट रहा था. इसी क्रम में जेठौर मंदिर के पीछे उक्त पुलिया पर लावारिस हालत में साइकिल एवं चप्पल पड़ा देखा.
बेटे ने देखा पिता का शव: उसने साइकिल और चप्पल पहचान लिया. जब पुलिया के नीचे पानी में झांककर देखा तो उसके पिता का शव पड़ा था. वहीं सूचना पर मृतक की पत्नी रोमन देवी और अन्य स्वजन घटनास्थल पर पहुंचे. पत्नी ने बताया कि उसे चार पुत्र पियुष कुमार सिंह, प्रिंस सिंह, प्रणव सिंह व प्रियांशु सिंह एवं एक पुत्री प्रीति कुमारी है, जिसमें से प्रियांशु सिंह मूकबधिर है.