बांका:बिहार के बांका में साइबर अपराधी भोले-भाले लोगों को तरह-तरह के हथकंड़े अपनाकर ठगी का शिकार बनाने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा. ताजा मामला बांका थाना क्षेत्र के दोमुहान गांव का है. यहां रीता चौधरी के एडीबी बैंक के खाते से साइबर शातिरों ने 97 हजार की ठगी कर ली. पीड़िता ने बांका थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है. साइबर थाना की पुलिस जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ें: साइबर अपराधियों ने महिला के खाते से उड़ाए 87 हजार रुपये, अज्ञात के खिलाफ FIR दर्ज
बांका में 97 हजार की साइबर ठगी:पीड़िता ने बताया की साइबर अपराधी ने 15 सितंबर को उनके खाते से अवैध रूप से निकासी कर ली. जब पीड़िता के मोबाइल पर राशि निकासी का मैसेज आया तो बांका के एडीबी बैंक जाकर पता किया. वहां पता चला कि किसी ने अवैध रूप से राशि की निकासी कर ली है. पीड़िता के बैंक खाते से निकासी का डिटेल बैंक कर्मी ने निकाल कर दिया. उसके बाद पीड़िता ने शनिवार देर रात थाना में लिखित आवेदन दिया है.
जांच में जुटी पुलिस: बांका थाना इंस्पेक्टर शम्भू यादव ने बताया कि पीड़िता के द्वारा आवेदन दिया गया है. उसके एडीबी बैंक के खाते से 97 हजार रुपये की अवैध निकासी कर ली गई है. मामला साइबर अपराध से जुड़ा है. हमने साइबर थाने को जानकारी दे दी है. आगे की कार्रवाई साइबर थाना जांच पड़ताल करके करेंगे.
"घटना की जानकारी है. जानकारी मिलते ही हमारी साइबर सेल टीम ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है. इन दिनों साइबर अपराध की घटना बढ़ गई है. मोबाइल से ओटीपी लेकर लोगों के खाते से निकासी हो रही है. पुलिस ने किसी को भी अपना ओटीपी नंबर नहीं देने की अपील बार-बार कर रही है."- मोहम्मद सफदर अली, साइबर थाना प्रभारी