बांका: बिहार में दबंगों का तांडव जारी है. ताजा मामला बांका जिले से सामने आ रहा है. जहां गोलीबारी की घटना घटी है. बताया जा रहा कि रंगदारी नहीं देने पर गांव के दबंगों ने युवक के सिर में गोली मार दी है. घायल युवक को भागलपुर के मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल कर रही है.
सभी दबंग अपराधी किस्म के लोग:मिली जानकारी के अनुसार, चार दिन पूर्व दबंगों ने घर में घुसकर रंगदारी मांगते हुए घर वालों के साथ मारपीट की थी. जिसके बाद वापस से युवक को सिर में गोली मार दी गई है. बताया जा रहा कि सभी दबंग अपराधी किस्म के लोग हैं.
रंगदारी नहीं देने पर मारी गोली:दरअसल, रजौन प्रखंड अंतर्गत ओड़हरा पंचायत स्थित पंचायत भवन के पास दिनदहाड़े रंगदारी नहीं देने पर दबंगों ने एक ऑटो चालक के सिर में गोली मार दी. घायल युवक की पहचान ओड़हरा गांव निवासी जितेंद्र सिंह के रूप में हुई है.
गाली गलौज और मारपीट भी की गई:वहीं घटना को लेकर भाई छोटू कुमार ने कहा कि कि गुरुवार को पंचायत भवन के पास गांव का दबंग सुरसा यादव चार लोगों को लेकर आया और मेरे भाई के साथ भिड़ गया. दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि गाली गलौज एवं मारपीट होने लगी. इसके बाद सुरसा यादव ने अचानक मेरे भाई के सिर में गोली मार दी.