बांका: बिहार में प्रतिबंधित कफ सिरप की बढ़ती तस्करी को रोकने के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. पुलिस द्वारा विभिन्न चेक पोस्ट पर सर्च अभियान चलाकर जांच की जा रही है. ताजा मामला बिहार के बांका जिले से सामने आया है. जहां जिले की बौसी पुलिस ने शुक्रवार देर रात्रि कार्रवाई करते हुए 13 लाख के प्रतिबंधित कफ सिरप को जब्त किया है. वहीं, वाहन चालक को भी धर दबोचा है.
भलजोर चेक पोस्ट पर किया जब्त: मिली जानकारी के अनुसार, भागलपुर-दुमका नेशनल हाईवे स्थित भलजोर चेक पोस्ट पर पुलिस द्वारा जांच अभियान चलाया जा रहा था. जहां एक मैक्सिमो वाहन में भारी मात्रा में प्रतिबंधित कफ सिरप दवा को बरामद किया है.
20 लीटर कफ सिरप बरामद: वहीं, मामले को लेकर पुलिस ने बताया कि उक्त वाहन से 48 कार्टनों में रखे 720 लीटर कफ सिरप को बरामद किया गया है, जो 100 एमएल की बोतलों में रखें गए थे. उक्त दवाओ की अनुमानित कीमत बोतलों के ऊपर लगे प्रिंट के आधार पर करीब 13 लाख बताई जा रही है. पूछताछ के दौरान गिरफ्तार गाड़ी चालक ने अपना नाम मो. गुलजार बताया है जो पश्चिम बंगाल के हावड़ा स्थित शिवपुर का रहने वाला है.