बांका में बाइक चोरी का वीडियो बांका: बिहार के बांका में चोरी की घटना सामने आई है, जहां कटोरिया थाना के आनंदपुर ओपी अंतर्गत सिफा क्लीनिक के आगे से एक बाइक चोरी हो गई. पीड़ित क्लीनिक में काम करता है. वह रोज अपनी बाइक को क्लीनिक के आगे लगाकर रखता, जब उसने शाम को देखा तो बाइक चोरी हो गाई थी. पीड़ित सरकंडा गांव निवासी मोहम्मद नसीमुद्दीन अंसारी ने कटोरिया थाने में अज्ञात चोर के विरूद्ध आवेदन दिया है.
पढ़ें-Watch Video : बांका में बाइक की डिक्की तोड़कर 3 लाख कैश उड़ाया , चोरी की घटना CCTV में कैद
झारखंड के चोर ग्रुप पर आरोप:इस घटना को लेकर कटोरिया बाजार में लोग सोच में पड़े हैं कि कैसे बेखौफ चोर सीसीटीवी कैमरा के आगे से बाइक चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं. वहीं कटोरिया काफी भीड़-भाड़ वाला बाजार है. कई लोग यह भी बताते है कि बाइक चोर झारखंड से आते है जिनका एक ग्रुप है. वहीं लोग इस घटना को अंजाम देते है. करीब 1 महीना पहले यहां से चोरी हुईं एक बाइक झारखंड से मिली थी.
"मैं क्लीनिक में काम करता हूं. हर रोज की तरह अपनी बाइक क्लीनिक के बाहर खड़ी कर अंदर चला गया. जब शाम को निकल कर देखा तो बाइक वहां से गायब थी. जिसके बाद क्लीनिक में लगे सीसीटीवी में देखा कि बाइक पर सवार होकर दो चोर आए और एक बाइक लेकर फरार हो गया."-मोहम्मद नसीमुद्दीन अंसारी, पीड़ित
बाइक से आए बाइक चोर:पीड़ित ने बताया कि वह सुबह 10 बजे अपने क्लीनिक के बाहर बाइक को खड़ी कर अंदर चला गया. शाम के 5 बजे जब क्लीनिक से बाहर निकला तो बाइक को गायब पाया. सीसीटीवी फुटेज में देखा कि दोपहर के 3 बजे दो अज्ञात चोर एक बाइक पर सवार होकर क्लीनिक के पास आये थे. जिसमें से एक ने मौका पाकर बाइक चुरा ली. आनंदपुर ओपी थाना अध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि कटोरिया बाजार से क्लीनिक के आगे से बाइक चोरी की घटना का आवेदन पीड़ित के द्वारा दिया गया है.
"पीड़ित सरकंडा गांव निवासी मोहम्मद नसीमुद्दीन अंसारी ने कटोरिया थाने में अज्ञात चोर के विरूद्ध आवेदन दिया है. जल्द ही मामले का खुलासा किया जायेगा."-सुनील कुमार, ओपी थानाध्यक्ष, आनंदपुर