बांका: बिहार के बांका में व्यवसाई से छिनतई की वारदात हुई है. व्यवसाई बैंक से पैसा निकाल कर घर लौट रहा था. तभी अमरपुर के गोला चौक के निकट से बाइक सवार दो झपट्टामार गिरोह के सदस्यों ने रुपयों से भरा बैग उड़ाकर फरार हो गए. मामले की शिकायत व्यवसाई ने थाने में की है. जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
ये भी पढ़ें:बांका में दिनदहाड़े शिक्षिका से छिनतई, 50 हजार रुपए ले उडे़ बदमाश
बांका में व्यवसाई से छिनतई:जानकारी के मुताबिक शहर के वार्ड नंबर 13 के रहने वाले प्रमोद भगत ग्रामीण बैंक से एक लाख 37 हजार रुपये की निकासी कर अपने घर लौट रहे थे. उन्होंने रुपयों को बैग कर अपने बाइक की हैंडिल में टांग कर रखा था. जैसे ही वे अमरपुर के गोला चौक के समीप पहुंचे ही थे कि बदमाश बैग लेकर फरार हो गए. उन्होंने बताया कि कुछ दूरी तक वह भाग रहे अपराधियों का पीछा किया, लेकिन दोनों अपराधी फरार होने में कामयाब हो गये.
पुलिस मामले की जांच जुटी: पीड़ित ने थाने में मामले की शिकायत की. जिसमें उन्होंने बताया कि बैंक से रुपये की निकासी कर बैग में रखकर जा रहे थे. गोला चौक के समीप अचानक तेज रफ्तार से आ रही काली रंग की अपाची उनकी बाइक के समीप आकर रुकी. वे जब तक कुछ समझ पाते तब तक अपाची बाइक पर सवार दो बदमाशों ने उनके बाइक की हैंडल में टंगा रुपयों से भरा थैला छिनकर फरार हो गये.
"पीड़ित व्यवसाई ने आवेदन दिया है. पुलिस जांच कर रही है. जल्द छिनतई की घटना का पर्दाफ़ाश कर घटना में संलिप्त लोगों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा."- विक्की कुमार, प्रभारी थानाध्यक्ष
चोरी और छिनतई की घटना से दहशत: बता दें कि इन दिनों शहर में चोरी व छिनतई की घटना में बेतहासा वृद्धि हो हुई है. पांच दिन पूर्व ही चतुर्वेदी आश्रम के समीप खड़ी ट्रैक्टर को अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली थी. चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी. जिसमें चोरों का चेहरा भी दिख रहा था. वहीं एक सप्ताह पूर्व खेमीचक गांव में बंद घर में सेंधमारी कर चोरों ने पचास हजार नगद और लाखों रुपये के गहनों की चोरी कर फरार हो गये. पुलिस की दबिश के बाद भी चोरों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.