बांका:बिहार के बांकाके मंझगांय गांव की रहने वाली एक महिला ने आज बुधवार को खुदकुशी कर ली. मृतका मंझगांय गांव निवासी बीएसएफ के जवान नितेश सिंह उर्फ दुलो की (28) पत्नी अमृता सिंह है. महिला अपने बच्चे को स्कूल भेज कर और सास-ससुर को भोजन देकर कमरे में सोने चली गई. दोपहर तक दरवाजा नहीं खुलने पर महिला के ससुर ने अपने पुत्र राहुल कुमार को जानकारी दी. राहुल ने दरवाजा को तोड़कर महिला का शव कमरे से बाहर निकाला.
ये भी पढ़ें: Banka News: शादी के पांच दिन बाद ही नवविवाहिता ने दे दी जान, सुसाइड से पहले मोबाइल पर की थी किसी से बात
मायके वालों को दी सूचना:महिला के ससुर ने घटना की जानकारी ड्यूटी पर तैनात अपने बड़े पुत्र को देने के बाद अमरपुर थाने में सूचना दी. सूचना मिलते ही दारोगा विक्की कुमार, दारोगा दीनानाथ राय पुलिस बलों के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया. फिलहाल किसी ने कोई आवेदन नहीं दिया है.आवेदन मिलने पर आगे की कार्यवाही की जायेगी. उधर दूसरी तरफ घटना की जानकारी मुंगेर जिला के संग्रामपुर थानाक्षेत्र के नवगांई गांव स्थित मृतक महिला के मायके वालों को दी गई.
बहनोई ने बहन की मौत की दी सूचना:सूचना मिलते ही मायके वाले मंझगांय गांव पहुंचे. पुत्री का शव देख मृतका की मां अंजनी सिंह, पिता अश्विनी सिंह समेत अन्य परिजनों का रो -रोकर बुरा हाल हो गया. मौके पर मौजूद मृतका के छोटे भाई अनीप कुमार सिंह ने बताया कि दोनों भाईयों में बहन सबसे बड़ी थी. बहन की शादी 10 मार्च 2016 को धूमधाम के साथ किया था. उनके बहनोई के द्वारा सूचना मिली कि बहन की मौत हो गई है.
दो बच्चों के सिर से उठा मां का साया:अमरपुर थानाक्षेत्र के मंझगांय गांव में हुई महिला की मौत से दो बच्चों के सिर से मां का साया छीन गया. घटना से ग्रामीण हतप्रभ हैं. मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि महिला काफी मिलनसार स्वभाव की थी. महिला को दो पुत्र हैं. जिसमें बड़ा पुत्र यश कुमार तीन वर्ष और हर्ष कुमार दस माह का है. यश कुमार समुखिया गांव स्थित राधा कृष्ण पब्लिक स्कूल में यूकेजी का छात्र है. घटना के वक्त बालक स्कूल में ही था. महिला के ससुराल वाले काफी सुखी संपन्न परिवार है.
पति बीएसएफ का जवान है: महिला का पति नितेश सिंह बीएसएफ का जवान है, जबकि महिला का देवर राहुल कुमार आर्मी में क्लर्क और छोटा देवर प्राइवेट नौकरी करता है. महिला के ससुर मृगेन्द्र सिंह बांका न्यायालय में वकील है. जबकि सास एक कुशल गृहिणी है. ग्रामीणों ने बताया कि इतनी सुखी संपन्न परिवार की महिला आखिर किस कारणों से आत्महत्या कर ली समझ में नहीं आ रहा है. घटना के बाद मृतक महिला के मोहल्ले में मातमी सन्नाटा पसर चुकी है.