बिहार

bihar

ETV Bharat / state

साले की बाइक पर थी नजर तो मार दी गोली, हत्यारा जीजा चढ़ा पुलिस के हत्थे - Banka Crime

Murder Of Youth In Banka: बांका पुलिस ने साले की हत्या के आरोप में उसके जीजा को गिरफ्तार किया है. मृतक की मां ने दामाद पर हत्या का आरोप लगाया था. आरोपी ने बाइक के लिए साले को गोली मारी थी.

बांका में साले की हत्या के आरोप में जीजा गिरफ्तार
बांका में साले की हत्या के आरोप में जीजा गिरफ्तार

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 16, 2023, 8:07 AM IST

Updated : Dec 16, 2023, 8:14 AM IST

बांका:बिहार के बांका में साले की हत्या के आरोप में जीजा गिरफ्तार हुआ है. घटना को लेकर मृतक अमित यादव की मां वीणा देवी ने अपने दामाद के खिलाफ केस दर्ज किया था. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मृतक के आरोपी जीजा सूरज को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेज दिया है.

बाइक की लालच में जीजा बना हत्यारा:वीणा देवी ने पुलिस को दिए अपने बयान में कहा कि छह महीने पहले प्राइवेट फाइनेंस कंपनी से बाइक ऋण पर खरीदा था. चूकि उसके पुत्र अमित का सिबिल स्कोर खराब था. इसलिए दामाद सूरज के नाम से ऋण लेकर बाइक अपने बेटे को दिया था. वह प्रतिमाह ऋण का किश्त भी जमा कर रही थी. वहीं बाइक पर दामाद सूरज की नजर लग गई. इसको लेकर अक्सर उसके बेटे और दामाद के बीच कहासुनी भी होती थी लेकिन तीन महीने पहले दामाद सूरज ने उसके बेटे को बहला-फुसलाकर अपने साथ लेकर अपने घर मझगांय चला गया और शराब पिला दिया.

जीजा ने साले को मारी गोली:मृतक की मां के मुताबिक घर आने के क्रम में दुर्घटना का शिकार होने से अमित एक हाथ गंभीर रूप से जख्मी हो गया. बुधवार को भी दामाद झाझा गांव आकर बाइक ले जाने के लिए अमित से झगड़ा करने लगा. थोड़ी देर बाद ही जब अमित घर से लगभग 50 मीटर दूर झाझा मोड़ के बजरंगबली मंदिर के पास गया. तभी पहले से घात लगाये बैठे दामाद सूरज ने उसके बेटे अमित के सिर में गोली मार दी. वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि अमित यादव इकलौता भाई था. उसके पास लगभग 12 बीघा जमीन भी है. उस जमीन पर भी उसके जीजा की नजर थी.

"मृतक की मां के बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. साथ ही मामले में मृतक युवक के बहनोई को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी की सास ने बताया कि बाइक के लिए उसने मेरे बेटे को गोली मारी थी. फिलहाल आरोपी सूरज यादव से पूछताछ की जा रही है"- बिपिन बिहारी, पुलिस उपाधीक्षक, बांका

ये भी पढ़ें: बांका में बहनोई ने की दिव्यांग साले की हत्या, कनपटी में मारी गोली

Last Updated : Dec 16, 2023, 8:14 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details