बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका सदर अस्पताल में इलाज कराने गई महिला गायब, पति ने अपहरण का दर्ज कराया केस - बांका क्राइम न्यूज

Woman Kidnapped In Banka: बांका से चौंकाने वाला मामला सामने आया है. जहां बांका सदर अस्पताल में इलाज कराने गई एक महिला गायब हो गई. पति ने थाने में अपहरण का केस दर्ज कराया है. पुलिस मामले की जांच मे जुट गई है. पढ़ें पूरी खबर. पढ़ें पूरी खबर

बांका में अपहरण
बांका में अपहरण

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 15, 2023, 5:41 PM IST

बांका: बिहार के बांका में युवक ने सदर अस्पताल में इलाज कराने गई पत्नी का अपहरण का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है. दरअसल, महिला सदर अस्पताल इलाज कराने के लिए गई थी. इसके बाद वापस लौट कर घर नहीं आई. पति अपनी पत्नी की फोटो के माध्यम से खोजबीन के लिए दर-दर भटक रहे हैं. पति ने बांका थाना पहुंचकर पत्नी के गुम हो जाने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

"महिला के अपहरण का मामला सामने आया है. उसके पति ने केस दर्ज कराया है. पुलिस अपहरण मामले को लेकर हरेक एंगल से जांच की जा रही है."-शंभू यादव, बांका इंस्पेक्टर

बांका में महिला का अपहरण: पीड़ित पति विष्णु यादव (बदला हुआ नाम) ने पुलिस को दिये आवेदन में कहा है कि मेरी पत्नी ललीता देवी (बदला हुआ नाम) इलाज करने की बात कहकर 13 दिसंबर को सदर अस्पताल गई हुई थी. इसके बाद काफी इंतजार करने के बाद भी मेरी पत्नी वापस लौटकर घर नहीं आई. अपने रिश्तेदार और आसपास खोजबीन करते हुए अस्पताल जाकर देखा, लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया. इसके बाद थाने में पत्नी के लापता हो जाने को लेकर प्राथमिक की दर्ज कराई है.

गांव-गांव पत्नी का फोटो लेकर ढूंढ रहा:इसके बाद पति विष्णु यादव अपनी पत्नी ललीता देवी की फोटो लेकर आसपास इलाके में खोजबीन कर रहे हैं. फिलहाल अभी तक ललीता देवी का कुछ पता नहीं चल पाया है. पति अपनी पत्नी के लापता हो जाने से काफी परेशान है. बांका इंस्पेक्टर शंभू यादव ने बताया कि आवेदन के अनुसार पुलिस मामले में छानबीन कर रही है. इसके बाद ही कुछ कहा जा सकता है. फिलहाल पुलिस हरेक एंगल से जांच पड़ताल कर रही है.

ये भी पढ़ें

बाजार गई 18 वर्षीय किशोरी गायब, पिता ने शादी की नीयत से अपहरण करने की जताई आशंका

11 वर्षीय अपहृत मासूम की सकुशल बरामदगी, एक आरोपी गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details