बांका: बिहार के बांका में युवक ने सदर अस्पताल में इलाज कराने गई पत्नी का अपहरण का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है. दरअसल, महिला सदर अस्पताल इलाज कराने के लिए गई थी. इसके बाद वापस लौट कर घर नहीं आई. पति अपनी पत्नी की फोटो के माध्यम से खोजबीन के लिए दर-दर भटक रहे हैं. पति ने बांका थाना पहुंचकर पत्नी के गुम हो जाने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
"महिला के अपहरण का मामला सामने आया है. उसके पति ने केस दर्ज कराया है. पुलिस अपहरण मामले को लेकर हरेक एंगल से जांच की जा रही है."-शंभू यादव, बांका इंस्पेक्टर
बांका में महिला का अपहरण: पीड़ित पति विष्णु यादव (बदला हुआ नाम) ने पुलिस को दिये आवेदन में कहा है कि मेरी पत्नी ललीता देवी (बदला हुआ नाम) इलाज करने की बात कहकर 13 दिसंबर को सदर अस्पताल गई हुई थी. इसके बाद काफी इंतजार करने के बाद भी मेरी पत्नी वापस लौटकर घर नहीं आई. अपने रिश्तेदार और आसपास खोजबीन करते हुए अस्पताल जाकर देखा, लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया. इसके बाद थाने में पत्नी के लापता हो जाने को लेकर प्राथमिक की दर्ज कराई है.