बांका:बिहार की बांका पुलिसने नक्सली राकेश कुमार राय को गिरफ्तार कर लिया है. एसपी डॉ. सत्यप्रकाश के निर्देश पर गठित टीम ने बाराहाट थाना क्षेत्र के ढाकामोड़ से गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक राकेश (पिता सिकंदर राय) जिले के बेलहर थाना क्षेत्र अंतर्गत भगवानपुर गांव का रहने वाला है. उसे हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है.
मास्टरमाइंड नक्सली गिरफ्तार:पुलिस ने बताया कि राकेश कुमार राय को इससे पहले 4 अगस्त 2015 को एक नक्सली कांड में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था लेकिन जमानत पर छूटने के बाद वह फरार हो गया था और झारखंड में रहकर गिरोह संचालित करने लगा. झारखंड के कई थानों में इस पर लूट और छिनतई का मामला दर्ज है. जमुई जिले के लक्ष्मीपुर थाना में दर्ज केस कांड संख्या 309/18 में भी वह वांछित है. आरोपी बेलहर स्थित एसएसबी के रडार पर था.
क्या बोले थाना प्रभारी?:साइबर थाना प्रभारी मो. सफदर अली ने बताया कि बहुत दिनों से इस अपराधी की तलाश थी, जिसे बाराहाट थाना क्षेत्र के ढाका मोड़ से गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि फिलहाल वह झारखंड में रहकर गिरोह संचालित कर रहा था. पूछताछ में आरोपी ने सभी कांडों में अपनी संलिप्तता कबूल कर ली है.
"बेलहर थाना क्षेत्र अंतर्गत भगवानपुर बांका गांव के राकेश कुमार राय पिता सिकंदर राय जो जिले के टॉप टेन अपराधियों में शामिल था. बांका एसपी द्वारा गठित टीम में बेलहर थाना अध्यक्ष राजेश कुमार, एसआई गणेश कुमार, बुद्धदेव पासवान प्रशिक्षु एसआई राजेश कुमार सहित तकनीकी टीम के सदस्य सफदर अली और एसएसबी के जवान शामिल थे. बहुत दिनों से इस अपराधी की तलाश थी"- राज किशोर कुमार, एसडीपीओ
ये भी पढ़ें: Banka News: बांका पुलिस के हत्थे चढ़ा साइबर गिरोह का सदस्य, मास्टरमाइंड फरार, लैपटॉप और 145 एटीएम बरामद