बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका में बाजार से लौटने के दौरान युवती के साथ अश्लील हरकत, विरोध करने पर मां-बहन पर हमला - Banka News

Molestation in Banka: बांका में युवती के साथ अश्लील हरकत करने का मामला सामने आया है. वहीं इस बात का विरोध करने पर मनचले ने युवती की मां-बहन पर लाठी-डंडे से हमला कर दिया, जिसमें दोनों जख्मी हो गए. आगे पढ़ें पूरी खबर.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 22, 2023, 8:35 AM IST

बांका: बिहार के बांका में युवती के साथ अश्लील हरकत और अपशब्द का विरोध करना परिजनों को महंगा पड़ गया. मनचलो ने युवती की मां और बहन के ऊपर लाठी-डंडे से हमला कर जख्मी कर दिया. युवती गांव के मार्केट से सामान खरीद कर पैदल ही घर लौट रही थी. जिसे देखकर मनचला अश्लील हरकत करने लगा. मामला मंगलवार शाम का बताया जा रहा है उधर घटना के बाद पुलिस जांच में जुट गई है.

मनचले ने युवती की मां और बहन पर किया हमला: जानकारी के अनुसार बांका के अमरपुर थाना क्षेत्र में मनचले युवक के ने एक युवती के साथ अश्लील हरकत की और उसे अपशब्द कहा, युवती की मां और बहन इस बात विरोध किया तो मनचला ने मारपीट शुरू कर दी. जिसमें दो लोग को गंभीर रूप से जख्मी हो गए. पीड़ित की जख्मी और बहन का प्राथमिक उपचार रेफरल अस्पताल में किया गया.

मैं बाजार से सामान लेकर घर आ रही थी तभी गांव के ही एक युवक ने मुझे अकेला देखकर अश्लील हरकत करने लगा. घर आकर मैंने ये बात परिजनों को बताई जिस पर मेरी मां और बहन युवक के घर शिकायत करने गए थे. वहां युवक और उसके घर वालों ने मेरी मां और बहन पर लाठी-डंडे से हमला कर जख्मी कर दिया.-पीड़ित युवती

युवक के घर शिकायत करने गई थी मां-बहन: वहीं युवती ने बताया कि वह गांव के हाट से सामान खरीदकर पैदल घर लौट रही थी. इसी क्रम में गांव का ही एक युवक उसे अकेला देखकर अश्लील हरकत करने लगा. उसने वह घर आकर पूरी घटना को बताई, जिसपर उसकी मां और बहन ने मनचले के घर जाकर शिकायत कर दी. इसी पर युवक और उसके परिवार के अन्य सदस्यों ने पहले अपशब्द कहा, देखते ही देखते लाठी-डंडे से दोनों पर हमला कर जख्मी कर दिया. अमरपुर थाना अध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि "घटना को लेकर जख्मी द्वारा थाना में दिये गये लिखित आवेदन पर पुलिस जांच कर कारवाई में जुट गई है."


पढ़ें-Banka News: 11 वर्षीय नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म, बाराहाट से आरोपी युवक गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details