बांका: बिहार के बांका में युवती के साथ अश्लील हरकत और अपशब्द का विरोध करना परिजनों को महंगा पड़ गया. मनचलो ने युवती की मां और बहन के ऊपर लाठी-डंडे से हमला कर जख्मी कर दिया. युवती गांव के मार्केट से सामान खरीद कर पैदल ही घर लौट रही थी. जिसे देखकर मनचला अश्लील हरकत करने लगा. मामला मंगलवार शाम का बताया जा रहा है उधर घटना के बाद पुलिस जांच में जुट गई है.
मनचले ने युवती की मां और बहन पर किया हमला: जानकारी के अनुसार बांका के अमरपुर थाना क्षेत्र में मनचले युवक के ने एक युवती के साथ अश्लील हरकत की और उसे अपशब्द कहा, युवती की मां और बहन इस बात विरोध किया तो मनचला ने मारपीट शुरू कर दी. जिसमें दो लोग को गंभीर रूप से जख्मी हो गए. पीड़ित की जख्मी और बहन का प्राथमिक उपचार रेफरल अस्पताल में किया गया.
मैं बाजार से सामान लेकर घर आ रही थी तभी गांव के ही एक युवक ने मुझे अकेला देखकर अश्लील हरकत करने लगा. घर आकर मैंने ये बात परिजनों को बताई जिस पर मेरी मां और बहन युवक के घर शिकायत करने गए थे. वहां युवक और उसके घर वालों ने मेरी मां और बहन पर लाठी-डंडे से हमला कर जख्मी कर दिया.-पीड़ित युवती