जवान के लापता होने से परिजन चिंतित बांका :जिले का एक युवक आर्मी यूनिट से छुट्टी पर घर आ रहा था. जब समय से घर नहीं पहुंचा तो परिजन परेशान होने लगे. आर्मी जवान का घर पंजवारा थाना क्षेत्र के लौढ़िया गांव में है. मिली जानकारी के अनुसार लौढ़िया गांव निवासी जवान देवेश कुमार मिश्रा (27 वर्षीय), पिता स्वर्गीय प्रेम किशोर मिश्रा ने त्यौहार में घर आने के लिए छुट्टी ली थी. लेकिन वह बीस दिन बीत जाने के बाद भी घर नहीं पहुंचा.
पढ़ें-Bhagalpur News : आर्मी जवान का पार्थिव शरीर पहुंचा नवगछिया, अमरजीत कुमार अमर रहे के लगे नारे
बांका के आर्मी जवान 20 दिन से लापता: जवान के घर से ड्यूटी पर वापसी की रिपोर्टिंग डेट 27 सितंबर था, लेकिन वह अपने यूनिट में नहीं पहुंचे. उसके बाद यूनिट कमांडर द्वारा इसकी जानकारी पंजवारा थानाध्यक्ष को देते हुए जवान की जानकारी मांगी गई. इसके बाद पंजवारा थानाध्यक्ष अनिक कुमार साव देवेश कुमार मिश्रा के घर पहुंचे और परिजनों से इस संदर्भ में पूछताछ करने लगे.
जवान देवेश कुमार मिश्रा लापता परिजनों में मचा कोहराम: पूछताछ के दौरान कई चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है. फौजी जवान की मां के अनुसार उन्हें अपने बेटे की छुट्टी पर घर लौटने की जानकारी नहीं थी, ना ही उसका बेटा घर आया है. फौजी की मां ने बताया कि उसने अपने बेटे से आखिरी बार 26 सितंबर को बातचीत की थी. बातचीत के दौरान उसने छुट्टी के बारे में कोई भी जानकारी नहीं दी.
"मुझसे और अपनी बहन से बात किया था. उसके बाद 27 सितंबर से उसका मोबाइल ऑफ है. मेरे से थानाध्यक्ष ने पूछा कि आपका बेटा घर आया है. मैंने कहा नहीं आया है. मेरा एक ही बेटा है. डेढ़ महीना पहले से छुट्टी पर था, लेकिन मुझे नहीं पता था. वह छुट्टी पर है इसकी जानकारी हमें थाना प्रभारी से हुई."- आर्मी जवान की मां
जवान का मोबाइल स्विच ऑफ: परिजनों का कहना है कि फौजी जवान का मोबाइल बंद है, जिसके कारण फौजी जवान के परिजन किसी अनहोनी की आशंका से सहमे हुए हैं. फौजी जवान की विधवा मां ने सबलपुर में आयोजित जन संवाद कार्यक्रम के दौरान भी जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार से मुलाकात कर अपने बेटे को ढूंढने की गुहार लगाई थी, जिसके बाद जिलाधिकारी ने पंजवारा एसएचओ को इस मामले में सकारात्मक पहल के निर्देश दिए हैं.
"मेरे भईया का कुछ पता नहीं चल सका है. प्रशासन का कहना है कि पता लगाया जा रहा है. हमें उनके गायब होने की जानकारी 30 सितंबर को हुई."-आर्मी जवान की बहन