बांका:बिहार में शराबबंदी बस कहने भर के लिए रह गई है, क्योंकि हर दिन कोई ना कोई शराब तस्करी करता हुआ पकड़ा जाता है. सूबे में शराब तस्करी रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है. ताजा मामला बांकाके अमरपुर शहर से सामने आ रहा है. जहां शहर के वार्ड संख्या सात अवैध शराब तस्करों का ट्रांजिट सेंटर बना हुआ है. इसकी पुष्टि मंगलवार को वार्ड संख्या सात में प्रमोद वन बिहारी ठाकुरबाड़ी के चाहरदीवारी के सटे शराब के खाली पड़ी बोतल ने कर दी है. ठाकुरबाड़ी के चारदीवारी के सटे कचरे के ढेर में शराब की खाली बोतल पड़े रहने की सूचना पर वार्ड पार्षद पंकज दास मौके पर पहुंचे और सफाई कर्मी से सभी बोतल को एकत्रित कराया. जहां एक सौ से अधिक विभिन्न ब्रांड के अंग्रेजी शराब की खाली बोतल थी.
पूरे शहर में शराब का नेटवर्क स्थापित: वार्ड संख्या सात के कई लोगों ने नाम नहीं छापने के शर्त पर बताया कि इसी वार्ड के शराब तस्कर ने पूरे शहर में नेटवर्क स्थापित कर रखा है. नेटवर्क इतना सक्रिय है कि पुलिस के कारवाई के पूर्व सूचना हो जाता है. उक्त शराब तस्कर के एक रिश्तेदार जो इसी वार्ड में है, पुलिस के छापामारी में भारी मात्रा में शराब जब्त किया गया था. जिसपर उक्त घर को पुलिस ने सील कर दिया था. लेकिन कुछ दिन के बाद ही सील को तोड़ दिया गया. लगभग एक वर्ष पूर्व ही वार्ड संख्या सात में ही उक्त तस्कर के बोलेरो से पुलिस ने भारी मात्रा में शराब जब्त की थी. दो माह पूर्व ही उक्त शराब तस्कर के बाइक से उत्पाद विभाग के टीम ने शराब जब्त की.