बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रिटायर्ड एसडीपीओ का फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर कई लोगों से की पैसों की डिमांड - cheating with fake facebook account

बांका के बेलहर पुलिस अनुमंडल के पूर्व एसडीपीओ सह रिटायर्ड पुलिस पदाधिकारी का फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर उनके परिचितों से पैसों की मांग की गयी. हालांकि जानकारी होने पर रिटायर्ड पुलिस अधिकारी ने अपने परिचितों को फोन कर आगाह कर दिया जिससे ठग अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो पाए.

ठगी से रहे सावधान
ठगी से रहे सावधान

By

Published : Jan 18, 2021, 9:45 AM IST

Updated : Jan 18, 2021, 10:29 AM IST

बांका (कटोरिया): बेलहर पुलिस अनुमंडल के पूर्व एसडीपीओ सह रिटायर्ड पुलिस पदाधिकारी विनोद कुमार गुप्ता का फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर ठगों ने उनके पहचान के लोगों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजा. फिर उनसे मैसेंजर के जरिये पैसों की डिमांड की. वहीं इसकी भनक लगने पर रिटार्यड पुलिस अधिकारी ने अपने परिचितों को जानकारी दी जिससे लोग ठगी का शिकार नहीं हुए हुए.

पत्रकार से की पैसों की डिमांड
पुलिस पदाधिकारी विनोद कुमार गुप्ता का फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर शातिरों ने कटोरिया के ईटीवी भारत कंट्रीब्यूटर को भी रिक्वेस्ट भेजी. प्रोफाइल पिक्चर देख कर रिक्वेस्ट एक्सेप्ट करने के चंद मिनट बाद ही मैसेंजर पर हाल पूछते हुए रुपयों की डिमांड की गयी. ठगों ने एसडीपीओ बनकर मैसेंजर में चैट करते हुए बताया कि पत्नी हॉस्पिटल में एडमिट है, शीघ्र रुपए की जरूरत है. 25 हजार रूपये चाहिए जिसे शाम छ्ह बजे वापस कर दिया जाएगा.

31 जनवरी को हुए थे रिटायर
बता दें कि बेलहर पुलिस अनुमंडल में एसडीपीओ के पद पर विनोद कुमार गुप्ता जून 2017 से सितंबर 2018 तक कार्यरत रहे. फिर उनकी जगह नये एसडीपीओ मदन कुमार आनंद पदस्थापित हुए. पूर्व एसडीपीओ गत 31 जनवरी को ही रिटायर्ड हुए थे. वर्तमान में वे पटना में रह रहे हैं.

परिचितों को दी जानकारी
ईटीवी-भारत के कटोरिया कंट्रीब्यूटर की सूचना पर ही विनोद कुमार गुप्ता सचेत हुए. मैसेंजर पर पैसे की डिमांड होने के साथ ही ईटीवी भारत ने रिटायर्ड एसडीपीओ विनोद कुमार गुप्ता को तुरंत फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाए जाने की सूचना दी. साथ ही अपने सभी दोस्तों को इसकी जानकारी देने सलाह दी. वहीं रिटार्यड पुलिस पदाधिकारी ने फर्जी अकाउंट के संबंध में अपने परिचितों को जानकारी दी. कुछ घंटे बाद ही कई अन्य लोगों ने भी उन्हें पैसे मांगने की जानकारी दी.

ये भी पढ़ें-ऑनलाइन ठगी का शिकार हुए हैं तो ऐसे करें शिकायत, मिलेगा समाधान और पैसा आएगा वापस!


बता दें कि बेलहर पुलिस अनुमंडल के निवर्तमान एसडीपीओ मदन कुमार आनंद का कुछ दिन पूर्व भी शातिरों ने फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर रुपये मांगने की हरकत की थी.

Last Updated : Jan 18, 2021, 10:29 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details