बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Banka Madarsa Blast: CPI(ML) का बड़ा आरोप- 'BJP बिगाड़ रही सांप्रदायिक माहौल'

बांका ब्लास्ट मामले (Banka Bomb Blast) में भाकपा माले(CPI ML) ने बीजेपी पर निशाना साधा है. पोलित ब्यूरो सदस्य धीरेंद्र झा ने कहा कि बीजेपी इस मामले को गलत दिशा देने का प्रयास कर रही है.

Banka Madrasa Blast
Banka Madrasa Blast

By

Published : Jun 12, 2021, 11:14 PM IST

पटना:बिहार केबांका बम विस्फोट (Bomb Blast In Banka) पर राजनीति (Politics on Banka Madarsa Blast) लगातार जारी है. भाकपा माले के पोलित ब्यूरो सदस्य धीरेंद्र झा ने बीजेपी पर निशाना साधा है. भाकपा माले ने निशाना साधते हुए कहा कि जिला प्रशासन की जांच रिपोर्ट पर बीजेपी को भरोसा नहीं है क्योंकि बीजेपी इसे गलत दिशा देने का प्रयास कर रही है.

यह भी पढ़ें-बांका विस्फोट मामले में बड़ा खुलासा, मदरसे के अंदर IED ब्लास्ट का अंदेशा

तीन सदस्यीय टीम ने की जांच
जिला मुख्यालय से सटे नवटोलया के नूरी मस्जिद समीप मदरसा में हुए बम विस्फोट की शनिवार को भाकपा माले के तीन सदस्यीय टीम ने जांच की. इस दौरान ग्रामीणों से बात कर हालात की जानकारी ली गई.

यह भी पढ़ें-Banka Madrasa Blast: मौलाना के शव में मिली कीलें, पुलिस बता रही देसी बम धमाका, उठ रहे ये सवाल

टीम के सदस्य
भाकपा-माले के राज्य कमेटी सदस्य शलैन्द्र कुमार शर्मा, एक्टू राज्य सचिव मुकेश मुक्त व जिला संयोजक संजय मंडल ने बम विस्फोट वाली जगह पर जाकर मामले को समझा. जिसके बाद मौके पर मौजूद बांका बीडीओ, संजय कुमार के साथ मजलिशपुर गांव भी गये.

पार्टी ने प्रशासन की रिपोर्ट को सही बताया
ग्रामीणों से टीम ने पूछताछ की तो ग्रामीणों ने उन्हें घटनाक्रम से अवगत कराया. वहीं टीम ने जिला प्रशासन के जांच रिपोर्ट काे सही बताते हुए कहा कि बम विस्फोट में देसी बम का ही इस्तेमाल होने का अनुमान है.

भाकपा माले के तीन सदस्यीय टीम ने की मामले की जांच

उच्च स्तरीय जांच की मांग
धीरेंद्र झा ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि इस मामले की जो जांच हुई है वह सही है. लेकिन बीजेपी इस पूरे मद्दे को अलग ही चश्मे से देख रही है. ऐसे में इस प्रकरण की उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए.

'भाजपा के लोग इस मामले पर राजनीति कर रहे हैं और जानबूझकर इसे आतंकी कनेक्शन बता रहे हैं. बीजेपी इस मामले को दूसरी दिशा में मोड़ना चाहती है, और अपनी राजनीति चमकाना चाहते हैं.'- धीरेंद्र झा, पोलित ब्यूरो सदस्य, भाकपा माले

जांच टीम को दी क्लीन चिट

'जिला प्रशासन का बयान सही'
भाकपा माले ने बताय कि लोगों से बातचीत के आधार पर पता चला कि जिला प्रशासन का दिया गया बयान बिल्कुल सही है. इसपर बीजेपी वोट बैंक की राजनीति करने में लगी हुई है.

'हमारी समझ से इस मामले की उच्च स्तरीय जांच बिहार सरकार अपने स्तर से कराए. एनआईए जांच की किसी प्रकार की कोई आवश्यकता नहीं है. विस्फोट में कई लोगों के घायल होने की सूचना आई थी. लेकिन पूरे इलाके में इस बात की कहीं कोई चर्चा नहीं है. यह सिर्फ सुनी सुनाई बात है और अफवाह प्रतीत हो रही है.'- धीरेंद्र झा, पोलित ब्यूरो सदस्य, भाकपा माले

धीरेंद्र झा, पोलित ब्यूरो सदस्य, भाकपा माले
'प्रशासन के बयान पर बीजेपी को शक'भाकपा माले ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि 'घटना के बाद से इलाके में कहीं कोई तनाव की स्थिति भी नहीं है. बिहार में भाजपा और जदयू की सरकार है, लेकिन फिर भी अपने ही प्रशासन के बयान पर यकीन नहीं किया जा रहा है. इससे साफ जाहिर होता है कि उनकी मंशा कुछ और है.

'जिस प्रकार देश में भाजपा सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने का प्रयास कर रही है, इससे कुछ हासिल नहीं होने वाला है. भाजपा खुद अपने गिरेबां में झांके. भाजपा इस विस्फोट को आतंकी घटना साबित करने में लगी है जो पूरी तरह से गलत है. जिस प्रकार भाजपा इस घटना को आतंकी रूप देना चाहती है, वह समाज और देश के लिए खतरा है. अगर मस्जिद या मदरसा में ब्लास्ट होता है तो यह जरूरी नहीं कि यह आतंकी वारदात है.'- शैलेन्द्र कुमार शर्मा, राज्य कमेटी सदस्य, भाकपा माले

देखें वीडियो

भाकपा माले ने की मांग
भाकपा माले ने मांग की है कि इस घटना की आड़ में सांप्रदायिक उन्माद व अफवाह फैलाने वाली ताकतों पर कड़ी निगरानी रखी जाए. साथ ही घटना को आतंकवाद से जोड़ना पूरी तरह गलत है. वहीं अब सरकार से इस मामले की उच्चस्तरीय जांच कराने की भी मांग की जा रही है.

भाकपा माले ने जांच टीम को दी क्लीन चिट
चार दिन बाद भी बम ब्लास्ट मामले में स्थानीय पुलिस के साथ अन्य एजेंसिंयों की प्रगति जस की तस बनी हुई है. वहीं दूसरी ओर शनिवार को भाकपा-माले के नेताओं ने घटनास्थल पर पहुंचकर चंद मिनट का मुआयना करने के बाद जांच टीम को क्लीन चिट देते हुए कहा कि यह सामान्य घटना है.

यह भी पढ़ें-Banka Bomb Blast: JDU नेता का बड़ा बयान- मदरसे को बदनाम करने की हो रही साजिश

क्या है बांका ब्लास्ट मामला?
दरअसल, मंगलवार को बांका के टाउन थाना के नवटोलिया स्थित मदरसा में 8 जून को विस्फोट होने से भवन पूरी तरह से जमींदोज हो गया. इस घटना में मदरसे के इमाम की मौत हो गई और चार व्यक्ति घायल हो गए. इस घटना को लेकर पूरे गांव में दहशत का माहौल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details