बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका जिले की पांचों विधानसभा सीट पर महागठबंधन की होगी जीत- सीपीआई - बिहार सरकार

पूर्व विधान पार्षद व सीपीआई नेता संजय कुमार ने बताया कि बिहार की वर्तमान सरकार ने आवाम के साथ अन्याय किया है. विकास के नाम पर बिहार में लूट मची हुई है. बिहार की जनता अब इस सरकार से ऊब चुकी है और बदलाव चाहती है.

Banka
सीपीआई कार्यकर्ताओं ने महागठबंधन के प्रत्याशियों को जीताने का लिया संकल्प

By

Published : Oct 12, 2020, 8:55 AM IST

बांका:बिहार विधानसभा चुनाव की रणभेरी बज चुकी है, सभी पार्टी के प्रत्याशियों के प्रचार-प्रसार का दौर तेज है. इसी बीच सीपीआई ने महागठबंधन के प्रत्याशियों को बांका जिले की पांचों विधानसभा सीट पर जीत सुनिश्चित करने के लिए रणनीतिक बैठक की है. बैठक में पूर्व विधान पार्षद व सीपीआई नेता संजय कुमार ने कार्यकर्ताओं से महागठबंधन के प्रत्याशियों को जीताने के लिए दिन-रात एक करने का आह्वान किया.

सीपीआई कार्यकर्ताओं ने महागठबंधन के प्रत्याशियों को जीताने का लिया संकल्प

एनडीए प्रत्याशियों को हराने के लिए हुए हैं एकजुट
पूर्व विधान पार्षद सीपीआई नेता संजय कुमार ने बताया कि बिहार के 243 सीट पर महागठबंधन के प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करने के लिए सीपीआई कार्यकर्ता पूरी मेहनत करेंगे. उन्होंने कहा कि तमाम विधानसभा सीटों पर एनडीए के प्रत्याशियों को हराने के लिए ही महागठबंधन के तमाम दल एकजुट हुए हैं. उन्होंने कहा कि बांका की पांचों विधानसभा सीट पर महागठबंधन की जीत होगी.

देखें रिपोर्ट.

सरकार ने आवाम के साथ किया है अन्याय
संजय कुमार ने बताया कि वर्तमान सरकार ने बिहार कि जनता के साथ अन्याय किया है. विकास के नाम पर बिहार में लूट मची हुई है. बिहार की जनता भी अब इस सरकार से ऊब चुकी है और बदलाव चाहती है. उन्होंने कहा कि बिहार में महागठबंधन की सरकार बनना तय है और जनता ने भी महागठबंधन के प्रत्याशियों को जिताने का मूड बना लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details