बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका: बिहार-झारखंड की सीमा पर चलाया गया कोविड जांच अभियान

बांका में बिहा- झारखंड की सीमा पर कोविड जांच अभियान चलाया गया. इस दौरान टीम ने कुल 360 यात्रियों की जांच की. जिसमें 2 यात्री संक्रमित पाये गये.

banka covid test
banka covid test

By

Published : May 17, 2021, 8:31 PM IST

बांका (चांदन):झारखंड बिहार की सीमा स्थित दर्दमारा में सोमवार को सुबह से ही तीन चिकित्सक की निगरानी में सीमा से आने जाने वाले हर यात्री की कोविड जांच की गयी. इस टीम द्वारा कुल 360 यात्रियों की जांच की गयी. जिसमें सिर्फ एंटीजन किट से 300 की जांच हुई है. जिसमें सिर्फ 2 यात्री संक्रमित पाये गये. जबकि 60 लोगों की जांच आरटीपीसीआर से की गयी है. जिसका परिणाम 72 घंटे के अंदर प्राप्त हो सकेग. तब तक सभी को अपने घर में रहने को कहा गया है.

यह भी पढ़ें- गिरफ्तार पप्पू यादव को 32 साल पुराने मामले में मधेपुरा ले गई बिहार पुलिस

अपने घर लौट रहे लोग
इस जांच में वैसे लोग शामिल हैं, जो झारखंड में विभिन्न वाहनों से उतरकर बिहार की सीमा में प्रवेश कर अपने-अपने घर को जा रहे थे. इसमें लगभग सभी लोग बड़े-बड़े महानगरों से काम बंद हो जाने के कारण वापस अपने घर आ रहे हैं.

शारीरिक दूरी का पालन
इस जांच शिविर में डॉ. जय किशोर, डॉ. भोलानाथ और डॉ. रमेश कुमार के अलावे जांच करने वालों में चंदन कुमार और राजेश्वर कुमार सहाय उपस्थित रहे. जबकि लोगों को शारीरिक दूरी का पालन कराने और मास्क लगाने की देखरेख थाना से नियुक्त मुखराम सिंह खुद कर रहे थे. इस पूरी टीम का नेतृत्व बीडीओ दुर्गाशंकर द्वारा भी किया जा रहा था. बताया गया कि पहली बार सीमा पर इस प्रकार का जांच अभियान चलाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details