बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पहले प्यार, फिर फरार..लड़की के पिता से खाई मार, हाईवोल्टेज ड्रामे के बीच हुई शादी - बांका में प्रेमी जोड़े की शादी

बांका के धोरैया में युवक और युवती के बीच लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों भागकर झारखंड के गोड्डा आ गए. कुछ लोगों ने प्रेमी जोड़े को देखा और कुछ शक होने पर मुखिया के पास ले गए.

couple wedding in banka
couple wedding in banka

By

Published : Jun 2, 2021, 10:57 PM IST

गोड्डा:पहले प्यार हुआ फिर घर से फरार हुए, लड़की के पिता से मार खाई और अंत में प्यार की जीत हुई. पूरे गांव के बीच प्रेमीने प्रेमिका की मांग भरी. मुकम्मल इश्क की ये कहानी दो राज्यों बिहार और झारखंड से जुड़ी है.

ये भी पढ़ें:RJD का आरोप- वैक्सीनेशन की धीमी रफ्तार के लिए केन्द्र सरकार जिम्मेदार

गोड्डा से भागकर पहुंचे गोड्डा
दरअसल, बिहार के बांका जिले के धोरैया के रहने वाले युवक और युवती के बीच लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों शादी करना चाहते थे. लेकिन, समाज की बंदिशों का डर भी था. इस बीच दोनों बांका से भागकर गोड्डा आ गए. गोड्डा के कौड़ीबाजार में ग्रामीणों ने प्रेमी जोड़े को पकड़ लिया और उसे मुखिया के पास ले गए.

देखें रिपोर्ट

काफी देर तक हाईवोल्टेज ड्रामा
लड़की के घरवालों को यह सूचना दी गई कि आपकी बेटी यहां अपने प्रेमी के साथ पकड़ी गई है. लड़की के पिता गांव पहुंचे और युवक मनोज की जमकर पिटाई कर दी. काफी देर तक हाईवोल्टेज ड्रामा चलता रहा. बाद में मौके पर पहुंची पुलिस युवक और युवती को लेकर थाने ले आई. दोनों शादी करना चाहते थे.

पुलिस ने बताया कि दोनों बालिग हैं और अपना फैसला लेने के लिए स्वतंत्र हैं. बाद में पूरे गांव के बीच प्रेमी ने प्रेमिका की मांग भर दी और इतनी मुश्किलों के बाद इश्क मुकम्मल हो गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details