बांका:बिहार के बांका में शंभूगंज थाना क्षेत्र के पकड़िया गांव के युवक को अंतरजातीय विवाह करना महंगापड़ (Crime In Banka) गया. स्थिति यह है कि दम्पत्ति को उसके ही परिवार के सदस्य के द्वारा तरह-तरह से प्रताड़ित किया जा रहा है. जब प्रताड़ना का दम्पति ने विरोध किया तो परिवार के सदस्यों ने घर में घुसकर गाली-गलौच करते हुए संतोष कुमार सिंह और उसकी पत्नी रूबी कुमारी को गंभीर रूप से मरकर जख्मी कर दिया. संतोष कुमार सिंह ने अमरपुर थाना क्षेत्र के चोरवय शाहपुर गांव के युवती रूबी कुमारी से प्रेम प्रसंग में दो वर्ष पूर्व ही घर से भागकर शादी कर ली थी.
बांका: अंतरजातीय विवाह करने पर दंपती की पिटाई, पीड़ित परिवार ने थाने में लगाई गुहार - etv bharat news
बांका में दंपति से मारपीट (Couple assaulted in Banka) का मामला सामने आया है. शंभुगज के एक युवक द्वारा दो साल पूर्व अंतरजातीय विवाह करने के बाद दो बच्चों के साथ घर वापस आने पर परिजनों ने मारपीट की है. जिसके बाद पीड़ित परिवार ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस मामले की ाजंच कर रही है.
अंतरजातीय विवाह करने पर दंपति से मारपीट :मिली जानकारी के अनुसार, शादी के बाद दो संतान हुई. जिसके बाद युवक पत्नी व बच्चे को लेकर अपने घर पकरिया पहुंचे जिसके बाद उसके घर व परिवार के सदस्य प्रताड़ित करने लगे. जब लगातार प्रताड़ित होने लगे तो तंग होकर विरोध किया तब उसके ही बड़े भाई श्रवण कुमार सहित परिवार के कई सदस्यो ने घर में घुसकर गाली-गलौच कर मार पीट करना शुरू कर दिया.
दंपति को उनके ही परिजन कर रहे प्रताड़ित :जिससे पति-पत्नी दोनों जख्मी हो गए. इस घटना के बाद पीड़ित दम्पत्ति पहले तो ग्राम कचहरी के सरपंच के यहां पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई. जब सरपंच ने विवाद को सुलझाने में हाथ खड़ा कर दिया तो पीड़ित दम्पत्ति रविवार की सुबह में शंभूगंज थाना पहुंचकर पुलिस से शिकायत करते हुए न्याय की गुहार लगाई. इस घटना के बाद पुलिस ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है और आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.