बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका: लगातार छठी बार लगाया गया कोरोना टीकाकरण शिविर, वैक्सीनेशन का आंकड़ा पहुंचा 300 - रेफरल अस्पताल कटोरिया

बांका के रेफरल अस्पताल कटोरिया परिसर में गुरुवार को लगातार छठी बार कोरोना वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन किया गया.

Corona vaccination in Banka
Corona vaccination in Banka

By

Published : Jan 28, 2021, 10:53 PM IST

बांका (कटोरिया): जिले के रेफरल अस्पताल कटोरिया परिसर में गुरुवार को लगातार छठी बार कोरोना वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन हुआ. जिसमें कुल 20 लाभुकों को वैक्सीन लगाई गई. जिसमें पांच पुरूष और पंद्रह महिला लाभुक शामिल हैं. इसके साथ ही रेफरल अस्पताल में कोरोना वैक्सीनेशन का आंकड़ा 300 पहुंच गया.

छठी बार लगा कैंप
इससे पहले यहां आयोजित कुल पांच कैंप में 280 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाए जा चुका हैं. गुरुवार को कोरोना की वैक्सीन लेने वाले बीस लाभुकों में आंगनबाड़ी सेविका, आशा कार्यकर्ता, ग्रामीण चिकित्सक आदि शामिल हैं.

ये भी पढ़ें:-डर रहे स्वास्थ्य कर्मियों को विभाग की चेतावनी, कहा- इस बार नहीं लगवाया टीका तो रह जाएंगे वंचित

चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मी रहे मौजूद
इस मौके पर रेफरल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी (प्रशासनिक) डॉ विनोद कुमार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी (वित्त) डॉ दीपक भगत, हेल्थ मैनेजर भरत भूषण चौधरी, डॉ एसडी मंडल, केयर इंडिया के आलोक रंजन, यूनिसेफ के प्रभाष कश्यप, टेक्नीशियन संजीत सुमन, एएनएम स्नेहलता, चंपा कुमारी, स्वास्थ्य कर्मी दिनेश यादव, हेमंत कुमार आदि मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details