बांकाःरजौन से सटे भुसिया स्थिति सामुदायिक भवन में कोरोना सैंपलिंग और टीकाकरण केंद्र का बीडीओ गुरुदेव प्रसाद गुप्ता ने उद्घाटन किया. जहां सैंपलिंग और टीकाकरण का काम तेजी से शुरू कर दिया गया है.
सुविधा के लिए उठाया गया कदम
बीडीओ गुरुदेव प्रसाद गुप्ता ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से सैंपलिंग और टीकाकरण को लेकर लगने वाली भीड़ और कोविड गाइडलाइन का पालन करवाने के उद्देश्य से भूसिया सामुदायिक भवन को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मर्ज करते हुए कोरोना सैंपलिंग एवं टीका कक्ष बना दिया गया है. बीडीओ ने बताया कि दो मंजिला सामुदायिक भवन के नीचे वाले तल पर कोरोना सैंपलिंग एवं ऊपरी तल पर कोरोना वैक्सीनेशन का काम शुरू करवा दिया गया है. अब तक 105 लोगों की सैंपलिंग हुई, जिसमें छह लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है.
बांकाः सामुदायिक भवन में बनाया गया कोरोना जांच और वैक्सीनेशन केंद्र, बीडीओ ने किया उद्घाटन - कोरोना जांच और वैक्सीनेशन केंद्र
रजौन से सटे भूसिया स्थिति सामुदायिक भवन में कोरोना सैंपलिंग और टीकाकरण केंद्र का बीडीओ गुरुदेव प्रसाद गुप्ता ने उद्घाटन किया. जहां सैंपलिंग और टीकाकरण का काम शुरू कर दिया गया.
सामुदायिक भवन
ये भी पढ़ें- सोशल डिस्टेंसिंग का अनूठा संदेश- डंडे के सहारे जयमाला, शादी का वीडियो हुआ वायरल
बीडीओ ने सामुदायिक भवन में कोरोना सैंपलिंग के लिए पहुंच रहे लोगों से गाइडलाइन का पालन करने का अनुरोध किया. उन्होंने बताया कि जो पॉजिटिव मरीज होम आइसोलेशन में हैं. चिकित्सक उनकी मॉनिटरिंग कर रहे हैं. कोरोना से जुड़ी समस्या होने पर स्थानीय अधिकारियों को भी फोन कर सकते हैं.