बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 21, जिला जज समेत वकीलों ने लगवाया कोरोना का टीका - बांका में कोरोना वैक्सीनेशन

बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या को देखते हुए जांच और वैक्सीनेशन की प्रक्रिया तेज कर दी गई है. बांका व्यवहार न्यायालय में जज समेत वकीलों ने कोरोना का टीका लगवाया है.

बांका में कोरोना जांच तेज
बांका में कोरोना जांच तेज

By

Published : Apr 2, 2021, 5:09 PM IST

बांका :जिले में एक तरफ जहां कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही तो दूसरी तरफ टीकाकरण अभियान भी जोर पकड़ने लगा है. बेलहर में गुरुवार को एक पॉजिटिव मरीज मिला है. बुधवार को सात में से चार मरीज को सदर अस्पताल के कोविड केयर वार्ड में शिफ्ट किया गया है. वहीं बांका व्यवहार न्ययालय में भी जिला जज बलराम दुबे ने टीका लगवाकर सभी कर्मियों और अधिवक्ताओं से कोरोना का टीका लगवाने की अपील की है.

जज सहित अधिवक्ताओं ने लिया कोरोना का टीका
व्यवहार न्यायालय में शिविर लगाकर जज व वकीलों को कोरोना का टीका लगाया गया. कोर्ट परिसर में शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की ओर से शिविर लगाया गया था. जिसमें जिला जज बलराम दुबे सहित अन्य जज के अलावा 100 से अधिक अधिवक्ताओं ने कोरोना का टीका लिया. शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत आने वाले 7 टीकाकरण केंद्रों पर गुरुवार को 520 लाभुकों को कोरोना के टीका लगाया गया. शहरी पीएचसी प्रभारी डॉ. सुनील कुमार चौधरी ने बताया कि टीकाकरण अभियान काफी तेज गति से चल रही है. बड़ी संख्या में टीका लेने के लिए लोग आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें- बांका: सरकार के कोरोना गाइडलाइन का JDU विधायक ने किया उल्लंघन, होली के गाने पर कार्यकर्ताओं संग ने लगाए ठुमके

गुरुवार से 45 साल से अधिक उम्रवाले लोगों को भी कोरोना का टीका दिया गया. पहले सिर्फ 45 साल से अधिक उम्र वाले उन लोगों को टीका दिया जाता है जो गंभीर रूप से बीमार होते थे. लेकिन अब 45 साल से अधिक उम्र वाले किसी भी व्यक्ति को टीका दिया जाएगा. इस वजह से भी लाभुकों की संख्या बढ़ रही है.

कोरोना के 21 एक्टिव केस
अस्पताल प्रबंधक अमरेश कुमार ने बताया कि बेलहर बाजार के भगत टोला से एक नया कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला है. इससे पहले भी भगत टोला से एक सप्ताह पूर्व मां-बेटा दोनों कोरोना पॉजिटिव पाये गये थे. अस्पताल प्रबंधक ने आगे बताया कि चार कोरोना मरीजों को काेविड केयर सेंटर में भर्ती किया गया है. अब जिले में कोरोना के 21 एक्टिव मरीज हैं. जबकि जिले के विभिन्न जगहों पर कुल 10 कंटेंमेंट जोन बनाये गये हैं. काेरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए रोजाना करीब 1500 लोगों की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details