बिहार

bihar

ETV Bharat / state

वायरल वीडियो: कोरोना पॉजिटिव मरीज को एम्बुलेंस पर लाए स्वास्थ्य कर्मियों को घंटों कराया इंतजार

बांका के इंजीनियरिंग कॉलेज का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कोरोना पॉजिटिव मरीज लेकर पहुंचे स्वास्थ्य कर्मी को घंटों बाहर इंतजार करवाया गया.

banka
banka

By

Published : May 17, 2020, 7:49 PM IST

बांका: जिले के लकड़ीकोला स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज के ब्वॉयज हॉस्टल में बाहर से एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें कोरोना पॉजिटिव मरीज को एम्बुलेंस से लेकर पहुंचे स्वास्थ्य कर्मी को घंटों इंतजार करवाया गया, जो कि जिले प्रशासन की तैयारियों की पोल खोल रहा है.

क्वारंटाइन सेंटर का वीडियो वायरल
क्वारंटाइन सेंटर पर बरती जा रही अनियमितता को लेकर वीडियो वायरल होने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस बीच शनिवार को भी एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें स्वास्थ्य कर्मी धोरैया से 8 और कटोरिया से 3 कोरोना पॉजिटिव मरीज को एम्बुलेंस से लेकर लकड़ीकोला स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज पहुंचे हैं. कोरोना पॉजिटिव मरीज लेकर पहुंचे स्वास्थ्य कर्मी को घंटों बाहर इंतजार करवाया गया. बताया जाता है कि क्वारंटाइन सेंटर में सुविधा नहीं होने के कारण उन्हें बाहर ही इंतजार करना पड़ा.

वायरल वीडियो

स्वास्थ्य कर्मी को घंटों करवाया गया इंतजार
वीडियो में स्वास्थ्य कर्मी कोरोना पॉजिटिव मरीज को कह रहे हैं कि गर्मी से पीपीई किट पहनकर परेशान है. मरीजों से कह रहा है आप के लिए तो पूरी व्यवस्था है कोई दिक्कत नहीं होगी. लेकिन हमारा क्या है. कोई देखने वाला है. दरअसल, शनिवार को जिले में 18 कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई. इसके बाद प्रखंड क्वारंटाइन सेंटर से हटाकर सभी पॉजिटिव मरीज को लकड़ीकोला स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज के ब्वॉयज हॉस्टल में रखने की व्यवस्था की गई. स्वास्थ्य कर्मी जब धोरैया और कटोरिया से दो एम्बुलेंस से 11 पॉजिटिव मरीज को लेकर पहुंचे. तो बाहर इंतजार करवाया गया.

कोरोना पॉजिटिव मरीज को पहले शहर के मधुबन बिहार होटल में रखा जा रहा है, जो कि रिहायशी इलाके में पड़ता था. जिला प्रशासन ने मरीजों को होटल से हटाकर इंजीनियरिंग कॉलेज में शिफ्ट करने का निर्णय लिया. इसमें मुकम्मल तैयारी नहीं रहने की वजह से जान पर खेलकर पॉजिटिव मरीज को लाने वाले स्वास्थ्य कर्मी को परेशानी झेलनी पड़ी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details