बांका:पूरे देश में कोरोना का कहर जारी है. आए दिन संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. वहीं, अब कोरोना की चपेट में पुलिस विभाग भी आ गया है. खासकर अब समुखिया पुलिस लाइन पर कोरोना का अटैक ज्यादा बढ़ गया है. बुधवार को सैंपल जांच में पुलिस लाइन के 28 जवान कोरोना संक्रमित मिले हैं. मंगलवार को भी 18 जवान संक्रमित मिले थे.
बांका: पुलिस लाइन में कोरोना विस्फोट, 28 जवान हुए संक्रमित - 28 जवान हुए संक्रमित
बांका में कोरोना का कहर सबसे अधिक पुलिस विभाग पर पड़ा है. इस कारण अब चौक-चौराहे सहित अन्य जगहों पर पुलिस की गश्ती कम हो गयी है. एक के बाद एक कई जवान कोरोना पॉजिटिव पाए जा रहे हैं.
पुलिस के जवान हो रहे संक्रमित
वहीं, इसके पहले भी दो दर्जन जवान संक्रमित हो चुके हैं. पांच दर्जन जवान के पॉजिटिव हो जाने से पुलिस लाइन में हड़कंप मच गया है. कोरोना संक्रमण की वजह से ड्यूटी पर जाने वाले जवानों की संख्या कम हो गई है. जानकारी के अनुसार बुधवार को जिस बैरक के अधिकांश जवान पॉजिटिव निकले हैं, वे सभी गश्ती ड्यूटी वाले हैं. इससे लोगों से उनका संपर्क अधिक हुआ और वे संक्रमण के शिकार हो गये.
थाने का मुख्य गेट बंद
बता दें कि बांका में अमरपुर थाने के दारोगा और उनकी पत्नी कोरोना संक्रमण की वहज से मौत के शिकार हो गई. वहीं, एसडीपीओ और उनकी पत्नी पॉजिटिव होने के बाद इलाज के लिए पटना चले गये हैं. इसके बाद भी बाका में पुलिस महकमे में लगातार मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. वहीं, इसका असर अब सड़कों पर भी दिखने लगा है. पुलिस की ओर से वाहन जांच कम हो गया है. साथ ही थाने का मुख्य गेट बंद भी कर दिया गया है और गश्ती सहित अन्य कई कार्य भी बंद हो गए हैं.