बिहार

bihar

ETV Bharat / state

डीलरों में बढ़ रहा है कोरोना संक्रमण, 10 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का फैसला - कोरोना वायरस

डीलरों में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन ने सरकार से तत्काल पॉश मशीन पर अंगूठे का निशान लेकर खाद्यान्न वितरण की व्यवस्था पर रोक लगाने का मांग की है.

banka
banka

By

Published : Jul 24, 2020, 7:28 PM IST

Updated : Jul 27, 2020, 5:16 PM IST

बांका: जिले में कोरोना महामारी लगातार अपने पांव पसार रही है. कोरोना काल में लगातार खाद्यान्न का वितरण कर रहे डीलर भी अब खतरा महसूस करने लगे हैं. जन वितरण प्रणाली दुकान पर खाद्य के लिए लोगों की भीड़ के कारण कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा लगातार बना रहता है.

इसको देखते हुए फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन ने सरकार से तत्काल पॉश मशीन पर अंगूठे का निशान लेकर खाद्यान्न वितरण की व्यवस्था पर रोक लगाने की मांग की है.

फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष सच्चिदानंद तिवारी ने बताया कि इसको लेकर 23 जून को अध्यक्ष सहित एसोसिएशन के वरीय सदस्यों के साथ पटना में बैठक हुई थी. लेकिन सरकार ने इस पर कोई निर्णय नहीं लिया. उन्होंने बताया कि अब एसोसिएशन ने 10 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाने का निर्णय लिया है.

अगस्त माह का जमा नहीं करेंगे ई-चालान
सच्चिदानंद तिवारी ने बताया कि बिहार में 50 से अधिक डीलर संक्रमित हो चुके हैं और 5 की मौत भी हो गई है. जिलाध्यक्ष ने बताया कि सरकार को इसको लेकर अवगत कराया गया था. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी को देखते हुए सरकार पॉश मशीन पर अंगूठे का निशान लेकर खाद्यान्न वितरण करने पर रोक लगाए. लेकिन सरकार ने इसको अनसुना कर दिया. उन्होंने कहा कि एसोसिएशन ने निर्णय लिया है कि अगस्त महीने का ई-चालान जमा नहीं करेंगे. अंगूठे का निशान लेने की स्थिति में संक्रमण का खतरा अधिक रहता है और डीलरों को कोई अतिरिक्त लाभ भी नहीं मिलता है.

देखें रिपोर्ट

अनुकंपा की तय सीमा हटाए सरकार
जिलाध्यक्ष सच्चिदानंद तिवारी ने बताया कि जिले में एक हजार से अधिक डीलर हैं. जिनकी उम्र 60 वर्ष से अधिक है. अनुकंपा को लेकर सरकार ने जो सीमा तय की है उसे तत्काल प्रभाव से हटाए. उन्होंने बताया कि हड़ताल को लेकर एसडीएम को भी सूचित किया गया है और समस्या से अवगत कराया गया है. एसडीएम ने सरकार तक बात पहुंचाने की बात कही है. सरकार की हठधर्मिता के चलते 8 सूत्री मांगों को लेकर बिहार के तमाम डीलरों ने 10 अगस्त से हड़ताल पर चले जाने का निर्णय लिया है.

Last Updated : Jul 27, 2020, 5:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details