बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पर्व के दौरान सामूहिक कार्यक्रमों पर रोक, कोरोना गाइडलाइन का करना होगा सख्ती से पालन - बिहार में कोरोना

बढ़ते कोरोना के मामले को देखते हुए आने वाले त्योहारों को कोरोना गाइडलाइन के तहत संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन की टाउन थाना परिसार में बैठक की.

बांका
बांका

By

Published : Apr 19, 2021, 8:22 AM IST

बांका: बढ़ते कोरोना के मामले को देखते हुए आने वाले त्योहारों को कोरोना गाइडलाइनके तहत संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन की टाउन थाना परिसार में बैठक हुई. खासकर रामनवमी और रमजान में प्रशासन ने लोगों को सरकार की गाइडलाइन के अनुसार त्योहार मनाने की अपील की है.

ये भी पढ़ें :मधुबनी के संस्था और क्लबों के प्रतिनिधियों के साथ डीएम ने की बैठक

सामूहिक कार्यक्रम पर लगाई गई रोक
जिले में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच इस बार फिर रामनवमी और रमजान का पर्व फीका ही रहेगा. लोगों को बजार जाने के लिए कोरोना गाइडलाइन से जुड़े नियमों का पालन करना होगा. इन सभी त्योहारों के दौरान सामूहिक कार्यक्रम पर पाबंदी लगा दी गई है. लोगों को घर में ही रहकर त्योहार मनाने की अपील की है. त्योहारों के बीच भी कोविड नियमों का पालन करना जरूरी है. टाउन थाना अध्यक्ष शंभूनाथ यादव ने कहा कि रमजान की सामूहिक नमाज मस्जिदों में नहीं होगी, वैसी ही रामनवमी और दुर्गापूजा में पुजारी मंदिरों में पूजा कर सकते हैं पर कोई मेले या जुलूस जैसे सामूहिक कार्यक्रम करने पर रोक है.

अफवाह फैलाने वालों पर होगी कार्रवाई
पुलिस का कहना हा कि शरारती तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी. किसी प्रकार के अफवाह फैलाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. संक्रमण से बचाव सभी की जिम्मेदारी है, लोगों से अपील है कि वो न तो भीड़ लगाएं और न ही भीड़ का हिस्सा बनें. मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग और सेनेटाइजर का हमेशा प्रयोग करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details