बांकाः कोरोना वायरस किस तरह खतरनाक है और यह कैसे फैलता है. इसकी बानगी बांका में देखने को मिली. अमरपुर प्रखंड अंतर्गत कौशलपुर गांव निवासी में कोरोना का पहला मामला सामने आया है. उसका लिंक मुंबई के धारावी से जुड़ा है. श्रृंगार की दुकान चलाने वाले 45 वर्षीय युवक प्रत्येक तीन माह पर सामान खरीदने मुंबई के धारावी जाया करता था.
एंबुलेंस से आया भागलपुर
लॉकडाउन से चार दिन पहले ही मुंबई गया था. पूरे देश में लॉकडाउन लागू हो जाने की वजह से वहीं फंस गया. युवक को किसी तरह जानकारी मिली कि अमरपुर के मेनमा गांव की एक महिला की मुंबई के टाटा कैंसर हॉस्पिटल में इलाज के दौरान मौत हो गई. जिसे एंबुलेंस से घर ले जाया जा रहा है. 20 अप्रैल को उसके साथ दो अन्य लोग उसी एंबुलेस से चल दिए. उसके साथ आ रहे लोगों में एक बेलहर तो दूसरा भागलपुर का था.
मीडिया से बात करते डीएम डीएम सुहर्ष भगत 21 अप्रैल को पहुंचा भागलपुर
एंबुलेंस 21 अप्रैल को भागलपुर के सुल्तानगंज पहुंचा. जहां दो लोग एक भागलपुर और दूसरा अमरपुर निवासी युवक सुल्तानगंज में ही उतर गए. शेष एंबुलेंस पर सवार सभी लोग शव को लेकर मेनमा गांव पहुंचे. दोनों युवक सीधे मायागंज अस्पताल पहुंच गया और उसे आइसोलेशन वार्ड में रखकर उसका सैंपल जांच के लिए पटना भेजा गया. इधर 21 अप्रैल को ही मेनमा गांव से शव का दाह संस्कार के लिए दो ऑटो में सवार होकर 15 से 20 लोग सुल्तानगंज पहुंचे. जहां शव का दाह संस्कार कर सभी लोग गांव लौट गए.
रिपोर्ट आई पॉजिटिव
उधर मायागंज से जांच के लिए भेजे गए सैंपल की रिपोर्ट 22 अप्रैल को आई. जिससे मुंबई से लौटे दोनों शख्स की रोपोर्ट पॉजिटिव आई. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने इसकी जानकारी साझा की तो जिला प्रशासन हरकत में आ गया और उसके ट्रैवल और कांटेक्ट हिस्ट्री का पता लगाने में जुट गया. एंबुलेंस से बांका पहुंचे दोनों शख्स को सदर अस्पताल लाया गया. जहां उसका सैंपल लेकर जांच के लिए पटना भेजा गया. जिसमें विशनपुर निवासी 35 वर्षीय युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जबकि दूसरे की रिपोर्ट का इंतजार है.
70 को किया क्वारंटाइन
डीएम सुहर्ष भगत ने बताया कि दोनों कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आए 70 लोगों की ट्रेसिंग कर ली गई है. सभी को क्वारंटाइन कर दिया गया है. जिसमें 38 लोगों का सैंपल जांच के लिए पटना भेजा गया है. बेलहर के विशनपुर और अमरपुर के मेनमा गांव को सील करने की प्रक्रिया की जा रही है. उन्होंने अपील करते हुए कहा कि जो भी उनके संपर्क में आए हैं, खुद सामने आ जाए. जिला प्रशासन उनका सहयोग करेगा.