बांका: नियोजित शिक्षक अपनी मांगों को लेकर लगातार सातवें दिन भी हड़ताल पर डटे हुए हैं. वहीं, शिक्षको ने बांका के गांधी चौक पर मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया. इस दौरान शिक्षकों ने जमकर नारेबाजी करते हुए सामान काम-सामान वेतन की मांग की.
कार्रवाई के बाद शिक्षकों का आक्रोश बढ़ा, बांका में किया गया सीएम नीतीश का पुतला दहन - strike of Contract Teachers in bihar
बिहार में समान काम-समान वेतन को लेकर नियोजित शिक्षक हड़ताल पर हैं. वहीं, शिक्षकों पर हुई कार्रवाई के बाद शिक्षक आक्रोश में हैं.
बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के बैनर तले जिलेभर के नियोजित शिक्षकों ने धरना प्रदर्शन किया. बता दें कि समान काम समान वेतन सहित सात सूत्री मांगों को लेकर नियोजित शिक्षक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. शिक्षकों का कहना है कि जब तक सरकार बातचीत के लिए के लिए आगे नहीं आती है, तब तक अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगा और स्कूलों में तालाबंद रहेगा.
- हड़ताल के बाद कुछ शिक्षको के निलंबन के कारण शिक्षकों का आंदोलन और भी उग्र हो गया है.
सात सूत्री मांग के लिए है हड़ताल
शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के उपाध्यक्ष हीरालाल प्रसाद यादव ने बताया कि नियोजित शिक्षकों की समान काम के लिए समान वेतन सहित सात सूत्री मांग है. उन्होंने कहा कि सभी शिक्षक एक साथ एक काम करते हैं तो हमारी वेतन भी एक होनी चाहिए. हमारी वेतनमान की लड़ाई है और इसे हासिल कर के रहेंगे. इस दौरान बड़ी संख्या में शिक्षक और शिक्षिकाओं ने बांका मुख्यालय के गांधी चौक पर मुख्यमंत्री के नारेबाजी करते हुए उनका पुतला दहन किया.