बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका: नियोजित शिक्षकों का सरकार के खिलाफ प्रदर्शन, नीतीश सरकार के सामने रखी ये मांगें - नियोजित शिक्षक

नियोजित शिक्षकों ने मशाल जलाकर अग्नि के समक्ष संकल्प लिया कि अगामी विधानसभा और विधान परिषद चुनाव में वर्तमान नीतीश सरकार को हटाने का हर संभव प्रयास करेंगे.

नियोजित शिक्षकों का प्रदर्शन
नियोजित शिक्षकों का प्रदर्शन

By

Published : Sep 20, 2020, 5:27 PM IST

बांका:जिले में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत ‘नकली सेवाशर्त’ के विरोध में एवं ‘समान काम समान वेतन’ की मांग को लेकर जिले भर के विभिन्न प्रखंडों में नियोजित शिक्षकों ने मशाल जलाया.

मशाल जलाकर अग्नि के समक्ष संकल्प लिया कि अगामी विधान सभा और विधान परिषद चुनाव में वर्तमान नीतीश सरकार को हटाने का हर संभव प्रयास करेंगे.

'नीतीश कुमार को सत्ता से बेदखल करेंगें'

शिक्षकों ने कहा कि हम, हमारे परिवार और स्वजन सरकार के विरोध में वोट करेंगे. क्योंकि शिक्षक की हर जायज मांगों को दरकिनार कर सरकार ने नकली सेवाशर्त थोपकर शिक्षकों को अपमानित और प्रताड़ित करने का काम किया है.

नकली सेवा शर्त लाकर शिक्षकों से छल
बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि सड़क और कोर्ट की लोकतांत्रिक लड़ाई में सरकार द्वारा शिक्षकों के साथ छल करने के कारण शिक्षकों ने अब वोट की लड़ाई लड़ने का संकल्प लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details