बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका: पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन, PM के खिलाफ नारेबाजी - पेट्रोल की कीमत पर कांग्रेस का प्रदर्शन

बांका में सोमवार को कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रधानमंत्री के खिलाफ जोरदार नारेबाजी भी की.

banka
बांका में कांग्रेस ने किया प्रदर्शन

By

Published : Jun 29, 2020, 5:04 PM IST

बांका: अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगातार कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट के बावजूद पिछले 20 दिनों से पेट्रोल-डीजल के दामों में इजाफा किया जा रहा है. इसके विरोध में सरकार को घेरने के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शहर की सड़कों पर धरना-प्रदर्शन किया.

प्रदर्शन करते कांग्रेस के कार्यकर्ता

प्रधानमंत्री के खिलाफ नारेबाजी
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शहर की सड़कों पर प्रदर्शन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विरोध में जमकर नारेबाजी की. साथ ही डीजल और पेट्रोल के बढ़ी कीमतों को अविलंब वापस लेने की मांग की. कांग्रेस जिलाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह ने कहा कि केंद्र में भाजपा की भ्रष्ट सरकार और पेट्रोलियम मंत्रालय ने मिलकर पिछले 20 दिनों से लगातार डीजल और पेट्रोल के दामों को बढ़ाकर आम जनता के साथ किसानों की कमर तोड़ने का काम किया है.

'बढ़ी कीमतों को वापस ले सरकार'
संजीव कुमार सिंह ने कहा कि किसान खरीफ फसल की तैयारी में जुटे हैं. वहीं सरकार डीजल का दाम बढ़ाकर किसानों को बर्बाद करने पर तुली हुई है. उन्होंने कहा कि सरकार डीजल और पेट्रोल की बढ़ी कीमतों को अविलंब वापस ले, अन्यथा और जोरदार तरीके से आंदोलन किया जाएगा. किसान और आम लोगों पर महंगाई की वजह से हो रहे अत्याचार को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

बांका में कांग्रेस ने किया प्रदर्शन

किसान और आम जनता त्रस्त
कांग्रेस जिलाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह ने कहा कि किसान और आम जनता की गाढ़ी कमाई का पिछले 6 साल से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने दोहन करने का काम किया है. पिछले 6 साल में 18 लाख करोड़ रुपये लूट कर खजाने में जमा किया है. सरकार उसका हिसाब जनता के समक्ष पेश करे. केंद्र की इस निकम्मी सरकार ने महंगाई चरम पर ला दिया है. जिससे आम जनता त्रस्त है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details