बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका में मिले 3 नए कोरोना पॉजिटिव, मरीजों की संख्या बढ़कर हुई 111 - लकड़ीकोला स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज

बांका में गुरुवार देर रात कोरोना पॉजिटिव के तीन नए मामले सामने आए. तीनों को लकड़ीकोला स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज में बनाए गए स्पेशल वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है.

तीन नए कोरोना पॉजिटिव
तीन नए कोरोना पॉजिटिव

By

Published : May 29, 2020, 9:54 AM IST

बांका:जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ने का सिलसिला शुरू हो गया है. गुरुवार देर रात स्वास्थ विभाग ने ट्वीट कर तीन कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि की. अब जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 111 हो गई है.

पहला मरीज 52 साल का है, जो अमरपुर का रहने वाला है वो राजकोट से आया था. वहीं, दूसरा 24 साल का है, जो मध्यप्रदेश से आया था और तीसरे मरीज की उम्र 18 साल बताई जा रही है, वो जयपुर से आया था. तीनों के स्वॉब का सैंपल 26 मई को जांच के लिए भेजा गया था.

डोर-टू-डोर सर्वे का काम फिर से होगा शुरू
जिले में 3 नए मरीज मिलने के बाद जिला प्रशासन ने सतर्कता बरतते हुए आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है. वहीं, दूसरी ओर 47 मरीज कोरोना को मात देकर स्वस्थ हो चुके हैं. जिले में 153 क्वॉरंटाइन सेंटर में 15 हजार 690 लोग क्वॉरंटाइन हैं. पहले चरण में बांका में 12 हजार 311, जबकि दूसरे चरण में 35 हजार 30 लोग यानि अब तक 47 हजार लोगों की घर वापसी हो चुकी है. लक्षण के आधार पर सभी का सैंपल जांच के लिए भेजा जा रहा है. डीएम सुहर्ष भगत ने बताया कि फिर से डोर-टू-डोर सर्वे का काम शुरू किया जा रहा है. ताकि छिपकर घर में रह रहे लोगों की सैंपलिंग कराई जा सके.

तीनों पॉजिटिव मरीज को किया गया आइसोलेट
सदर अस्पताल के प्रबंधक अमरेश कुमार सिंह ने बताया कि तीनों कोरोना पॉजिटिव मरीज प्रखंड स्तरीय क्वॉरंटाइन सेंटर में रहे थे, तीनों प्रवासी मजदूर हैं. इनके कॉन्टेक्ट में आए लोगों की ट्रेसिंग की जा रही है. पॉजिटिव मरीज को लकड़ीकोला स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज में बनाए गए स्पेशल वार्ड में आइसोलेट किया जा रहा है. साथ ही बताया कि 30 पॉजिटिव मरीजों की फॉलोअप रिपोर्ट आनी बांकी है. अगर इनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई तो इन्हें भी घर जाने की अनुमति दे दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details