बांका: जिले में कोरोना वायरस का कहर जारी है. पिछले 3 दिनों से संक्रमित के लगातार ठीक होने की खबरों के बाद अचानक शुक्रवार की शाम संक्रमण के 7 नए मामले सामने आ गए. ऐसे में जिले में अब संक्रमितों की संख्या 109 से बढ़कर 116 हो गई है. संक्रमण के नए मामले अमरपुर और बांका प्रखंड के 2-2, रजौन और चांदन सहित पंजवारा में 1-1 मामले सामने आए हैं. अमरपुर के डुमरामा का एक युवक संक्रमित हुआ है. जबकि बांका के बहरा और हरिपुर गांव में बाहर से लौटे 2 युवकों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
बांका में 7 नये कोरोना मरीजों की पुष्टि, कुल संख्या पहुंची 116
जिले में 7 नए मरीजों की पुष्टि की गई है. सभी पॉजिटिव मरीजों को देर शाम तक लकड़ीकोला इंजीनियरिंग कॉलेज आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है. सभी पॉजिटिव मरीज प्रवासी मजदूर हैं.
7 नए मामलों की पुष्टि
सभी पॉजिटिव मरीजों को देर शाम तक लकड़ीकोला इंजीनियरिंग कॉलेज आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है. सभी पॉजिटिव मरीज प्रवासी मजदूर हैं. शुक्रवार शाम सात मामला बढ़ने के साथ चार लोग कोरोना को हराने में भी सफल हुए है. उन्हें देर रात सदर अस्पताल से घर भेज दिया गया. साथ ही उन्हें अगले 7 दिनों तक होम क्वारंटीन में रहने के लिए कहा गया है. वहीं, गुरुवार को भी 27 संक्रमित ठीक हुए थे. जिसमें 26 को घर भेज दिया गया. लेकिन हथियाडाला का युवक की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद भी उसकी पत्नी के पॉजिटिव होने पर उसे भी घर नहीं भेजा गया है. साथ ही उसके एक बच्चे को भी आइसोलेट किया गया है.
24 नए लोगों का सैंपल जांच के लिए भेजा गया
बता दें कि जिले के कई क्वॉरंटाइन सेंटरों में प्रवासी मजदूरों में कुछ लक्षण पाए जाने के बाद 24 नए लोगों का सैंपल जांच के लिए भेजा गया है. यह सैंपल सदर अस्पताल के साथ अमरपुर कटोरिया अस्पताल से लिया गया है. जिसमें कुछ कामगार में कई लक्षण एक साथ दिखे हैं. ऐसे में शनिवार रात तक जिले में फिर संक्रमण बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है. वहीं, कई पुराने संक्रमितों की सैंपलिंग देखकर स्वस्थ होने की संभावना भी बताई जा रही है.