बांका (चांदन): नहाए खाय और खरना बाद डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य देने के साथ महापर्व छठ का तीसरा दिन संपन्न हो गया. शनिवार को उगते हुए सूरज को अर्घ्य लेने के बाद इस पर्व का समापन होगा. शाम होने से पूर्व ही घाटों पर बड़ी संख्या में भक्त और व्रती उपस्थित हुए स्थानीय स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा सारी व्यवस्था की गई थी.
संध्या अर्घ्य के साथ छठ का तीसरा दिन सम्पन्न, घाटों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम - Chhath Puja in Bihar
शनिवार को उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही छठ व्रत का पारण हो जाएगा. चार दिनों तक चले इस महाव्रत का समापन हो जाएगा. सभी व्रतियों द्वारा पारण का पूजन व प्रसाद खाने के बाद दूसरे लोगों में छठ पूजा का प्रसाद बांटा जायेगा.
चांदन प्रखंड मुख्यालय के कलुआ घाट, बेहगा घाट, नावाडीह घाट, गौरीपुर पोखर, सिलजोरी, शांतिपुर घाट सहित सभी ग्रामीण क्षेत्रों में संध्या अर्घ शांतिपूर्वक संपन्न हो गया. स्थानीय थाना की टीम और प्रशासनिक अधिकारी लगातार घाटों का निरीक्षण करते रहे और लोगों को सावधानीपूर्वक अर्घ देने का अनुरोध किया गया.
मास्क पहनकर अर्घ्य देने की अपील
वहीं, स्वयं सेवी संस्थाओं द्वारा भी लगातार मास्क पहनकर अर्घ्य देने और शारीरिक दूरी का पालन करने की उदघोषणा की जा रही थी. चांदन कलुआ घाट पर जिला से डीआरडीए डायरेक्टर निधि कुमारी के साथ बीडीओ दुर्गाशंकर, थानाध्यक्ष श्रवण कुमार और डीपीआरओ हरिमोहन सहित कई पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे.