बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bihar News: 'कौन लिखा है, चेंज करवाइये'..बांका डिजिटल लाइब्रेरी के बोर्ड में 'अंग्रेजी' देख भड़के नीतीश - ईटीवी भारत बिहार

बिहार के बांका में डिजिटल लाइब्रेरी का उद्घाटन करने पहुंचे सीएम नीतीश कुमार अचानक भड़क गए. इस दौरान उन्होंने डीएम की भी क्लास लगा दी. पढ़ें पूरी खबर...

बांका में सीएम नीतीश कुमार
बांका में सीएम नीतीश कुमार

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 27, 2023, 1:12 PM IST

Updated : Sep 27, 2023, 5:05 PM IST

बांका सीएम नीतीश कुमार

बांकाःसीएम नीतीश कुमार बांका में डिजिटल लाइब्रेरी का उद्घाटन करने पहुंचे. इस दौरान सीएम लाइब्रेरी का बोर्ड देखते ही भड़क गए. सीएम इतना गुस्सा हो गए कि उन्होंने उद्घाटन स्थल पर मौजूद डीएम की क्लास लगा दी. सीएम नीतीश कुमार ने लाइब्रेरी के बोर्ड को तुरंत बदलने का निर्देश दिया.

यह भी पढ़ेंःNitish Kumar: गायब थे शिक्षा मंत्री, 2 मिनट की देरी से पहुंचे अशोक चौधरी.. जानें अन्य विभागों का हाल

अंग्रेजी को देखकर भड़के सीएमः दरअसल, सीएम नीतीश कुमार बांका डिजिटल लाइब्रेरी के बोर्ड पर अंग्रेजी को देखकर भड़क गए. उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि आपलोग हिन्दी के महत्व को खत्म कर रहे हैं. सीएम ने कहा कि हमलोग हिंदी में पढ़े हैं. इस बोर्ड को चेंज करवाइये. कौन लिखा है उसको बुलाइये? आप यहां इंग्लिश में उद्घाटन करवा रहे है? इस दौरान उन्होंने बांका डीएम की भी क्लास लगाई.

"किसने यह करवाया है. ये गलत है. हम सभी लोग हिंदी में पढ़े लिखे हैं. इसको तुरंत बदलवाइये. अंग्रेजी में लिखने की क्या जरूरत है. इसे चेंज करवाईये."-नीतीश कुमार, सीएम, बिहार

बांका में सीएम नीतीश कुमार

बांका में कई योजनाओं का उद्घाटनःदरअसल, सीएम नीतीश कुमार मंगलवार को बिहार के जमुई और बांका में कई योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करने के लिए पहुंचे. इस कार्यक्रम के तहत बांका में सीएम नीतीश कुमार डिजिटल लाइब्रेरी का उद्घाटन किया. सीएम लाइब्रेरी के बोर्ड में अंग्रेजी लिखा देख भड़क गए. उन्होंने उसे तुरंत बदलने का निर्देश दिया.

मॉडल अस्पताल का उद्घाटनःसीएम नीतीश कुमार बांका में 13 करोड़ 90 लाख 18 हजार 452 का मॉडल अस्पताल का उद्घाटन और मूमिहीनों के बीच पर्चा वितरित किए. बांका में सीएम नीतीश कुमार का भव्य स्वागत किया गया. बांका पीबीएस कॉलेज में हेलीकॉप्टर से पहुंचे सीएम का मंत्री, सांसद, डीआईजी, डीएम और एसपी ने स्वागत किया.

बांका में सीएम नीतीश कुमार

क्षतिग्रस्त पुल का जायजा लेंगेः पीबीएस कॉलेज से सीएम नीतीश कुमार 11 बजे सदर अस्पताल की ओर रवाना हो हुए. सदर अस्पताल में मॉडल अस्पताल का उद्घाटन करने के बाद आरएमके मैदान में 600 भूमिहीनों के बीच बासगीत का पर्चा वितरित किए. इसके साथ ही क्षतिग्रस्त पुल का भी जायजा लिया. पिछले दिनों जिला प्रशासन द्वारा 500 एकड़ भूमि की जमाबंदी रद्द की गई है, उसका मुख्यमंत्री ने लोकापर्ण किया. इंदौर स्टेडियम एवं जीविका दीदी द्वारा लगाए गए विभिन्न स्टॉल का निरीक्षण किया.

बांका में बढ़ी सुरक्षाः सीएम नीतीश कुमार के कार्यक्रम को लेकर जिले में सख्ती बढ़ा दी गई है. बॉर्डर क्षेत्र को सील कर दिया गया है. इसके साथ ही शहर में चेकिंग अभियान भी चलाया जा रहा है. सीएम नीतीश कुमार के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए लोगों की काफी भीड़ जुटी रही. करीब एक घंटे तक सीएम नीतीश कुमार बांका में रूके.

Last Updated : Sep 27, 2023, 5:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details