बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका: मोहर्रम को लेकर एक ही पक्ष के दो गुटों के बीच हुई झड़प, बमबारी में दो घायल - मोहर्रम को लेकर दो पक्षों के बीच झड़प

जिले में मोहर्रम के त्योहार पर दो पक्षों के बीच झड़प हो गई. इस बीच एक पक्ष के लोगों ने बमबाजी कर कर दी, जिसमें तीन लोगों के साथ पुलिसकर्मी भी घायल हो गए. इस घटना में छह आरोपियों को हिरासत में लिया गया है.

clash between two groups on occasion of moharram
दो पक्षों के बीच झड़प

By

Published : Aug 31, 2020, 10:43 AM IST

बांका:जिले में मुहर्रम को लेकर पंजवारा थाना क्षेत्र के सबलपुर में ताजिया के दौरान एक ही पक्ष के दो गुट आपस मे भीड़ गए. इस दौरान लोगों ने बमबाजी कर दी. इस घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए और साथ ही पुलिसकर्मियों को भी चोट लग गई. इस मामले को लेकर एसपी ने बताया कि तीन थाने की पुलिस मौके पर मौजूद थे. वहीं छह आरोपियों को हिरासत में लिया गया है.

दो पक्षों के बीच झड़प
जिले के पंजवारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत सबलपुर में मुहर्रम के दौरान एक ही पक्ष के दो गुटों के बीच हिंसक झड़प हो गई है. इसमें एक पक्ष के माध्यम दो से तीन बम फोड़े गए. इसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. जिले में रविवार की शाम मुहर्रम जुलूस में लाठी खेलने के दौरान दो पक्ष के बीच मनमुटाव हो गया था. इसको लेकर देर शाम दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए और एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के ऊपर बम से हमला कर दिया. इस बमबाजी की घटना में तीन गंभीर रूप से जख्मी हो गए. वहीं घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पंजवारा पुलिस की टीम पर भी आरोपियों ने हमला कर दिया. इस घटना में पंजवारा थाना में नवपदस्थापित एक हवलदार घायल हो गया. वहीं इस दौरान घटनास्थल पर बाराहाट, बौंसी और पंजवारा थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंची गई.

बमबाजी की घटना में पुलिस कर्मी सहित अन्य घायल
इस कहासुनी की घटना में एक पक्ष ने बम से हमला कर दिया. इस मौके पर तीन थाने की पुलिस तैनात थी. फिलहाल सबलपुर गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है. बमबाजी की घटना में जसीम अंसारी (15 वर्ष) और शमीमा खातून( 45 वर्ष) शामिल हैं. सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस हाथापाई के दौरान पंजवारा थाना के पुलिसकर्मी भी घायल हो गए हैं.

हिरासत में 6 आरोपी
एसपी अरविंद गुप्ता ने बताया कि पंजवारा थाना क्षेत्र के सबलपुर में एक ही पक्ष के दो गुटों के बीच झड़प की बात सामने आई है. इस घटना तीन थानों की पुलिस मौके पर पहुंची हुई है. इस मामले को लेकर तहकीकात की जा रही है.इस झड़प में बमबाजी की घटना भी हुई है. सबलपुर में तनाव का माहौल देखते हुए पुलिस कैम्प कर रही है. इस मामले में संलिप्त दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details