बांका (कटोरिया): सिविल सर्जन डॉक्टर सुधीर कुमार महतो ने बुधवार को रेफरल अस्पताल कटोरिया का औचक निरीक्षण किया. इस क्रम में उन्होंने अस्पताल में दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं व अन्य सुविधाओं का जायजा लिया. साथ ही उपस्थित विभागीय अधिकारियों व कर्मियों को कई दिशा-निर्देश दिए.
अस्पताल कैंपस का लिया जायजा
सीएस ने अस्पताल के आउटडोर, इनडोर, रजिस्ट्रेशन काउंटर, वार्ड, लेबर रूम, पैथोलॉजी, स्टोर रूम, कोल्ड चेन, दवा वितरण कक्ष, डेंटल टेबल आदि का निरीक्षण किया.
इस दौरान उन्होंने अस्पताल के महिला वार्ड में भर्ती मरीजों से अस्पताल में दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं के अलावा अन्य सुविधाओं व परेशानियों से संबंधित पूछताछ भी की. डॉक्टर सुधीर कुमार महतो ने अस्पताल परिसर के साफ-सफाई और आउटसोर्सिंग व्यवस्था का भी जायजा लिया.
बांकाः CS ने किया कटोरिया रेफरल अस्पताल का औचक निरीक्षण - रेफरल अस्पताल कटोरिया
सीएस ने कहा कि कोविड-19 काल में प्रभावित हुए सभी स्वास्थ्य कार्यक्रमों को पटरी पर लाना मुख्य उद्देश्य है. इसके लिए विशेष मॉनिटरिंग अभियान चलाई जा रही है.
"कोविड-19 काल में प्रभावित हुए सभी स्वास्थ्य कार्यक्रमों को पटरी पर लाना मुख्य उद्देश्य है. इसके लिए विशेष मॉनिटरिंग अभियान चलाई जा रही है. जिलास्तरीय टीम के साथ-साथ स्टेट की भी टीम लगातार मॉनिटरिंग करने यहां पहुंचेगी. जिससे स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ और बेहतर बनाई जा सके".- डॉ. सुधीर कुमार महतो, सिविल सर्जन
विभागीय अधिकारी रहे मौजूद
मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी (प्रशासनिक) डॉ विनोद कुमार, हेल्थ मैनेजर भरत भूषण चौधरी, यूनिसेफ के प्रभाष् चंद्र कश्यप, केयर इंडिया के आलोक रंजन, डॉ एसडी मंडल, डॉ कृपासिंधू, डॉ मुकेश कुमार, पैथोलॉजी संजीत कुमार आदि मौजूद रहे.