बांका:कड़ाके की ठंड को देखते हुए नगर परिषद की ओर से जरुरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया जा रहा है. मंगलवार को नगर परिषद कार्यालय परिसर में 40 जरुरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया गया. नगर परिषद के सभापति संतोष कुमार सिंह और उपसभापति विनीता प्रसाद ने जरुरतमंदों के बीच कंबल बांटा. वहीं, इससे पहले सोमवार को भी 40 जरुरतमंदों के बीच कंबल वितरित किया गया था.
जरुरतमंदों के बीच कंबल वितरण
नगर परिषद के सभापति संतोष कुमार सिंह ने बताया कि नगर परिषद के 26 वार्ड में कंबल का वितरण किया जाना है. 40-40 जरुरतमंदों को कंबल वितरण किया जाएगा. ऐसे जरूरतमंद लोगों को चिन्हित किया गया है. हर वार्ड के वार्ड पार्षद कंबल वितरण कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे.