बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Banka News: चांदन नदी में डूबने से 2 मौसेरे भाई की मौत, दोनों के साथ नहाने गए तीसरे बच्चे की बची जान - Etv Bharat News

बांका में नदी में डूबने से दो बच्चों की मौत (Children Died Due To Drowning In Banka) हो गई. इस दर्दनाक हादसे के बाद दोनों परिवार में कोहराम मच गया. घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक बच्चे दोनों आपस में मौसेरे भाई बताए जा रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर...

नदी में डूबने से दो बच्चों की मौत
नदी में डूबने से दो बच्चों की मौत

By

Published : Feb 22, 2023, 6:49 PM IST

बांका: बिहार केबांका में चांदन नदी में बालू खनन (Sand Mining In Chandan River In Banka) के कारण दो बच्चों की नदी में बने गढ्ढे में डूबने से मौत हो गयी. जिला मुख्यालय के बगल बांका नगर थाना अंतर्गत लखनोडी गांव की घटना बताई जा रही है. दोनों बच्चे दोपहर बाद नदी में स्नान करने गए थे जबकि उसके साथ गया तीसरा बच्चा किनारे खड़ा था.

ये भी पढे़ं-Muzaffarpur News: खेलने के दौरान नदी में डूब गया 4 वर्ष का बच्चा, परिवार में मचा कोहराम

नदी में डूबने से दो बच्चों की मौत :मिली जानकारी के अनुसार कुछ देर तक जब दोनों बच्चे का कोई पता नहीं चला तो किनारे के बच्चे ने आसपास के लोगो की इसकी जानकारी दी. जिसके बाद कुछ लोगों ने दोनों बच्चों की खोजबीन की बाद भी जब कोई पता नही चला तो पुलिस को इसकी जानकारी दी गयी. आग की तरह यह खबर आसपास के अन्य गांव में फैलते ही बड़ी संख्या में महिला, पुरुष और बच्चों की भीड़ वहां जमा हो गयी.

नहाने के दौरान दोनों बच्चे डूबे :घटना केकुछ देर बाद एक बच्चे ऋषभ मिश्रा (उम्र 18) की लाश मिलने पर नदी किनारे अफरा-तफरी मच गई. कई घंटे खोजबीन के बाद अंशु कुमार (उम्र 14 साल) की लाश भी बरामद हो गयी. दोनों आपस मे मौसेरे भाई बताए जा रहे हैं. मृतक ऋषभ कुमार पिता अनिमेष मिश्रा सागरथ कटिहार का निवासी था. वो अपने मौसी के घर मैट्रिक परीक्षा देकर घूमने आया था. मृतक दूसरा बच्चा अंशु कुमार दयानंद झा लखनोडी निवासी था.

परिवार में मचा कोहराम :दोनों बच्चों की मौत की खबर गांव पहुंचने के बाद परिवार के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस, सीओ सहित कई सरकारी पदाधिकारी घटना स्थल पर जाकर लोगों को शांत कराया फिर लाश को पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details