बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका में नहर में डूबने से बच्चे की मौत, परिजनों में मचा कोहराम - बीयर शाखा

बांका जिले के धोरैया प्रखंड के चलना पंचायत के हिरंबी गांव में एक बच्चे के नहर में डूबने से मौत हो गयी. बच्चे की मौत के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.

death the Kid
बच्चे की मौत

By

Published : Sep 19, 2020, 5:22 PM IST

बांका(धोरैया): जिले के धोरैया प्रखंड के चलना पंचायत के हिरंबी गांव में शुक्रवार को नहर में डूबने से ड़ेढ़ साल के बच्चे की मौत हो गई. संतलाल यादव की पत्नी ललीता देवी अपने ड़ेढ़ साल के बेटा राजदीप के साथ नहर किनारे काम कर रही थी. इसी दौरान उनका बेटा राजदीप हिरंबी बांध के बीयर शाखा में गिर गया.

बच्चे की मौत
वहीं मृतक के परिजनों ने जब बच्चे को नहीं देखा तो इसकी सूचना ग्रामीणों को दी. आनन फानन में स्थानीय ग्रामीणों ने बांध के बीयर शाखा में करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बच्चे के शव को पानी से बाहर निकाला. घटना की सूचना मिलने पर सीओ हंसनाथ तिवारी, उपप्रमुख प्रतिनिधि संजीव सिंह चुन्ना, और मुखिया मनोज कुमार यादव घटनास्थल पर पहुंचे है.

बारिश का कहर
नेपाल और उत्तर बिहार में हो रही भारी बारिश की वजह से गंगा, गंडक, बूढ़ी गंडक, बागमती और कोसी नदियां लाल निशान के आस-पास बह रही हैं. कई जिलों में बांध टूट गये हैं तो कई जिलों की सड़कें टूट गयी हैं. कई जिलों के सड़क सम्पर्क और रेल मार्ग भंग हो गये हैं और कई गांवों में बाढ़ का पानी घुस गया है. नेपाल के तराई में हुए भीषण बारिश के बाद सीमांचल की नदियां उफान पर हैं. गंगा, कोसी और महानंदा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. जिससे क्षेत्र के ताल-तलैया पूरी तरह पानी से लबालब हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details