बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Banka News : खेल खेल में पोखर में डूबने से बच्चे की मौत, परिजनों में मचा कोहराम - Child dies due to drowning in Banka

बांका में खेल खेल में बच्चा पोखर में डूब गया. गांव वाले उसे पोखर से निकाल पाते तब तक उसकी मौत हो गई. बच्चे की मौत की खबर जैसे ही परिजनों को मिली कोहराम मच गया.

BJP MP Rajeev Pratap Rudy reached Vijay Singh house in Jehanabad after his death
BJP MP Rajeev Pratap Rudy reached Vijay Singh house in Jehanabad after his death

By

Published : Jul 21, 2023, 9:45 PM IST

बांका : बिहार के बांका में खेल के दौरान पोखर में डूबकर एक बच्चे की मौत हो गई. हादसे का समाचार सुनकर परिवार में कोहराम मच गया. मामला बाराहाट थाना क्षेत्र के मिर्जापुर पंचायत का है, जहां दुर्गापुर गांव में बच्चे की डूबकर मौत हो गई. बच्चा गांव के बीचों-बीच स्थित पोखर के किनारे खेल रहा था तभी उसे लोगों ने डूबते हुए देखा.

ये भी पढ़ें- Patna News: गांधी घाट पर गंगा में डूबने से बच्चे की मौत, SDRF की टीम ने शव को निकाला

बांका में डूबने से बच्चे की मौत : हादसे की जानकारी मिलते ही बच्चे के माता-पिता दहाड़ मारकर रोने लगे. परिजनों का भी रो-रो कर बुरा हाल हो गया. जानकारी के अनुसार अनंत सिंह के सात वर्षीय पुत्र अनमोल कुमार अपने साथी दो-तीन बच्चों के साथ गांव के बीचों-बीच स्थित सरकारी पोखर के किनारे खेल रहा था कि अचानक अनमोल कुमार पोखर में डूब गया.


डॉक्टरों ने किया मृत घोषित: आसपास के लोगों ने बच्चों को डूबते देखा तो युवकों ने पोखर में कूदकर बच्चे को तो पोखर से बाहर निकाल लिया था, लेकिन तब तक बच्चे की मौत हो चुकी थी. मौके पर परिजन व स्थानीय लोगों ने घरेलू चिकित्सक के पास लेकर गये जहां चिकित्सक ने जांच के बच्चे को मृत घोषित कर दिया.

गांव में पसरा मातम : मृत बालक अपने तीन भाई बहनों में से सबसे छोटा था. घर का काफी दुलारा था. इस घटना को लेकर पूरे गांव में मातम का माहौल पसरा हुआ है. घटना की जानकारी के बाद पुलिस ने कागजी खानापूर्ति पूरा कर लाश को पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया है. घटना के बाद पीड़ित परिवार के घर ग्रामीणों का तांता लग गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details