बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका में ट्रैक्टर से कुचलकर बच्चे की मौत, दो दिन पहले ही ननिहाल से घर लौटा था

एक्सीडेंट में बच्चे की मौत (Child Died in Accident in Banka) के बाद परिवार में मातम पसरा है. बताया जाता है कि बच्चा ट्रैक्टर के ऊपर बैठा था, तभी ड्राइवर ने गाड़ी चला दी. जिस वजह से वह अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर के आगे जा गिरा.

बाकां में एक्सीडेंट में बच्चे की मौत
बाकां में एक्सीडेंट में बच्चे की मौत

By

Published : Dec 12, 2021, 9:07 PM IST

बांका:बिहार के बांका में ट्रैक्टर ने बच्चे को कुचल दिया (Tractor Crushed Child in Banka). जख्मी हालत में बच्चे को आनन-फानन में अमरपुर स्थित रेफरल अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना अमरपुर थाना क्षेत्र के गढ़ैल गांव स्थित सोलबिघया बहियार की है.

ये भी पढ़ें: बांकाः कार और ऑटो में भीषण टक्कर, हादसे में तीन की मौत, 4 जख्मी

बताया जाता है कि बच्चा अमरपुर थाना क्षेत्र के गढ़ैल गांव में अन्य बच्चों के साथ पास के सोलबिघया बहियार में धान का बोझा उठा रहे ट्रैक्टर के ऊपर जाकर बैठा गया. तभी चालक ने गाड़ी स्टार्ट कर दी. इसी क्रम में बच्चा अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर से नीचे गिरकर वाहन की चपेट में आ गया.

ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक बारह वर्षीय बालक जख्मी हो गया. आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से उसे उपचार के लिए अमरपुर स्थित रेफरल अस्पताल लाया गया. जहां मौजूद डॉ. रमेश कुमार यादव ने बालक को मृत घोषित कर दिया.

ये भी पढ़ें:नाबालिग नौकरानी का शिक्षक ने किया यौन शोषण, प्रेगनेंट हुई तो घर में कराया प्रसव, मौत

मृतक बालक लक्ष्मीपुर गांव के वार्ड नंबर पांच निवासी संजय मंडल का बारह वर्षीय पुत्र विक्रम मंडल बताया गया है. अस्पताल परिसर में मौजूद मृतक के पिता संजय मंडल से मिली जानकारी के अनुसार बालक हम उम्र बच्चों के साथ गढ़ैल गांव के समीप स्थित सोलबिघया बहियार गया था. धान का बोझा उठा रहे ट्रैक्टर के उपर मेरा पुत्र बैठा था, तभी चालक ने अपना वाहन स्टार्ट कर दिया. इसी क्रम में वह अनियंत्रित होकर वाहन से नीचे गिरकर वाहन की चपेट में आ गया.

वहीं, घटना की सुचना मिलते ही अमरपुर थानाध्यक्ष मु सफदर अली, प्रशिक्षु दारोगा विशाल कुमार घटना स्थल पर पहुंचकर मृतक बालक के परिजनों का बयान दर्ज कराया है. साथ ही रामचंद्रपुर गांव निवासी नागेश्वर कुमार और लक्ष्मीपुर गांव निवासी बद्री मंडल को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया है.

ये भी पढ़ें: शादी समारोह में जा रहे युवक की पिकअप से गिरकर मौत, पसरा मातम

उधर, घटना की सूचना पर पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया प्रशांत कुमार मंडल ने अस्पताल पहुंचकर मृतक के परिजनों को सांत्वना दी. उन्होंने शोक संतप्त परिवार को हर संभव सरकारी सहायता दिलाने का आश्वासन दिया है. बेटे की मौत के बाद मां का रो-रोकर बुरा हाल है.

मृतक विक्रम को दो दिन पहले ही उसकी मां भागलपुर स्थित डाटवाट अपने मायके से घर लाई थी. मृतक का पिता संजय मंडल मेहनत मजदूरी कर अपने बच्चों का परवरिश करते आ रहे हैं. विक्रम छठी क्लास का छात्र था. वह दो भाई और एक बहन है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details