बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिजली का बल्व जलाने के दौरान नंगे तार के संपर्क में आया बच्चा, करंट लगने से मासूम की मौत - मासूम की मौत

बांका के सुईया में कंरट लगने के बाद एक मासूम की मौत हो गई है. इस घटना से पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. पढ़ें पूरी खबर...

सुईया में बिजली करेंट से मासूम की मौत
सुईया में बिजली करेंट से मासूम की मौत

By

Published : Aug 22, 2022, 11:52 AM IST

Updated : Aug 22, 2022, 12:06 PM IST

बांका:बिहार के बांका से मौत की एकदर्दनाक खबरसामने आई है. जहां बिजली की चपेट में आने से एक मासूम की मौत हो गई. घटना जिले के सुईया थाना क्षेत्र के सुईया बड़फेरा गांव की है. जहां रविवार देर रात करंट लगने से एक 5 वर्षीय मासूम की मौत (child died by electric Current in banka) हो गई. मृतक फुल्लीडुमर थाना क्षेत्र के उरहुद गांव निवासी राजेश यादव का पुत्र गुड्डू कुमार बताया जा रहा है.

ये भी पढ़ें-खगड़िया: करंट की चपेट में आए पति को बचाने दौड़ पड़ी पत्नी, दोनों की हुई मौत

नंगे तार के कारण हुआ हादसा: जानकारी के अनुसार बच्चा अपने मामा बड़फेरा गांव (Badfera Village Banka) के जयप्रकाश यादव के घर रहता था. रविवार को घर में बिजली का बल्व जलाने के क्रम में नंगे तार के संपर्क में बच्चा आ गया. और करंट लगने से बच्चे की मौत हो गई. आसपास के लोगों द्वारा घटना की सूचना सुईया पुलिस थाना (Suiya Police Station) को दी गई. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने दल-बल के साथ मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया.

गांव में मातम का माहौल:फिलहाल इस घटना से मृतक के परिजनों और गांव में कोहराम मचा हुआ है. मामला संज्ञान में आने के बाद थानाध्यक्ष मनीष कुमार अपने दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर थानाध्यक्ष ने बताया कि सोमवार की सुबह शव को पोस्टमार्टम के लिए बांका सदर अस्पताल (Banka Sadar Hospital) भेजा जा रहा है.

पढ़ें-बगहा में करंट लगने से निजी स्कूल के रसोइया की मौत, दो बच्चे को बचाने में गई जान


Last Updated : Aug 22, 2022, 12:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details