बांका (कटोरिया):बौंसी थाना क्षेत्र के बरमसिया गांव में तालाब में डूबकर 7 वर्षीय बालक की मौत हो गई. घटना के परिजनों में कोहराम मच गया है.
ये भी पढ़ें..वैलेन्टाइन डे स्पेशल: 'प्रेम पथ' को अमर करने के लिए माउंटेन मैन ने चीर डाला था 'पहाड़ का सीना'
फिसलकर गहरे पानी में जाने से मौत
आशा कार्यकर्ता किरण देवी के भाई सुनील यादव का पुत्र सुजीत कुमार उर्फ भुजंगी गेहूं के खेत में पटवन के दौरान मेड़ से नीचे गिर गया था, जिससे उसके कपड़ों में कीचड़ लग गयी थी. तालाब में कीचड़ साफ करने के क्रम में फिसलकर गहरे पानी में चला गया. जब तक उसे ग्रामीणों ने बाहर निकाला, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.