बांका: बिहार के बांका में नहर में डूबने से बच्चे की मौत हो गई है. मृतक की पहचान विष्णुपुर गांव के रहने वाले प्रवेश मांझी के 12 वर्षीय पुत्र गोलू कुमार के रूप में हुई है. पीड़ित के परिजनों ने बताया कि मंगलवार की देर शाम गोलू बकरी लेकर नहर की ओर गया था. गोलू के साथ गांव के कई लोग मवेशी चराने नहर की ओर गये थे. जहां गोलू बकरी को खुला छोड़ कर खेलने में व्यस्त हो गया.
पढ़ें-Banka News: बांका में गढ्ढे में डूबने से युवक की मौत, परिजनों ने मचा कोहराम
नहर में डूबने से बच्चे की मौत: खेलने के दौरान गोलू का पैर जख्मी हो गया. वह फिसलकर बारिश के पानी से भरे नहर में गिर गया. यह देख गोलू के साथ खेल रहे बच्चों ने शोर मचाया तो अन्य ग्रामीण दौड़कर आए और काफी मशक्कत के बाद नहर में डूबे गोलू को ढूंढकर किसी तरह बाहर निकाला. हालांकि तब तक गोलू की मौत हो चुकी थी. सूचना मिलने पर घटना से परिजनों में कोहराम मच गया.
"मंगलवार की देर शाम गोलू बकरी लेकर नहर की ओर चराने गया था. उसके साथ गांव के कई लोग मवेशी चराने नहर की ओर गये थे. वो बकरी को खुला छोड़ कर खेलने में व्यस्त हो गया. इसी दौरान उसके पैर में चोट लग गई और वह नहर में गिर गया. जिससे उसकी मौत हो गई."-परिजन
घर में सबसे छोटा था गोलू: बता दें कि छह भाई-बहनों में गोलू सबसे छोटा था. प्रवेश माझी गांव में दिहाड़ी मजदूर के रूप में काम करता है. वह किसी तरह मवेशी पालकर अपना गुजारा करता है. ग्रामीणों ने घटना की सूचना सर्किल व थाना पुलिस को दी. सूचना मिलने पर अंचल राजस्व कर्मचारी विश्वजीत कुमार गांव पहुंचे और मामले की जानकारी ली.
पीड़ित को आपदा का लाभ देने की कवायद: शम्भूगंज थानाध्यक्ष नीरज तिवारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए बांका भेजा जायेगा. सीओ अंकित कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी आपदा विभाग को दे दी गयी है, ताकि पीड़ित को आपदा का लाभ मिल सके इसका प्रयास किया जायेंगा.
"नहर में डूबने से बच्चे की मौत हो गई है. घटना की सूचना आपदा विभाग को दे दी गयी है, ताकि पीड़ित को परिवार को आपदा का लाभ मिल सके."- अंकित कुमार, सीओ