बांका:शंभुगज थाना क्षेत्र (Shambhugaj Police Station) के जगन्नाथपुर गांव में डूबकर एक मासूम की मौत हो गई. बच्चा खेलते-खेलते गांव में जमे गड्ढे के पानी के पास चला गया, जहां ज्यादा पानी होने के कारण वह डूब (Child Died By Drowning In Banka) गया. बाद में घर वालों ने उसे बेसूध अवस्था में बरामद किया. उसके बाद आनन-फानन में ग्रामीणों की मदद से अयांश को सीएससी में भर्ती कराया गया. जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर संदीप कुमार ने उसे मृत घोषित कर दिया.
यह भी पढ़ें-भागलपुर: नाथनगर में एक और धमाका, तीन छोटे बच्चे जख्मी
घटना बुधवार दोपहर की है. मृतक मासूम सुशांत मंडल का दो वर्षीय पुत्र अयांश कुमार था. गांव में सुशांत मंडल के घर के पास बिहार सरकार की गैर मजरूआ जमीन है. मिट्टी खोदाई के कारण वह जमीन तालाब के रूप में तब्दील हो गई है. घटना के समय सुशांत मंडल की पत्नी रीना देवी घर के बाहर चबूतरे पर बर्तन साफ कर रही थी. वहीं, दो वर्षीय पुत्र अयांश खेल रहा था. खेलने के क्रम में अयांश कब तालाब में चला गया, उसकी मां को पता नहीं चला.
वहीं, कुछ देर बाद जब रीना देवी ने अयांश को खोजने शुरू किया तो वो गड्ढे में बेसुध पड़ा था. ये देख रीना देवी चीखने- चिल्लाने लगी और पुत्र को निकालने के लिए वो खुद पानी में कूद गई. किसी तरह पुत्र को गड्ढे से बाहर निकाला. उसके बाद आनन-फानन में ग्रामीणों की मदद से अयांश को सीएससी में भर्ती कराया गया. जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर संदीप कुमार ने उसे मृत घोषित कर दिया.