बांका: धोरैया प्रखंड क्षेत्र के बैजनाथपुर गांव के मिर्चनी नदी में डूबने से 12 वर्षीय बच्ची रुक्सार की मौत हो गई. ग्रामीणों के काफी मशक्कत के बाद शव को नदी से निकाला गया. बच्ची के परिजनों ने बताया कि रुक्सार नदी में स्नान के लिए गई थी. इस दौरान वह डूब गई.
बांका: नदी में डूबने से बच्ची की मौत, परिजनों से मिले सीओ - death due to drowning
बांका में नदी में डूबने से 12 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई. बच्ची नदी में नहाने गई थी. इसी दौरान हादसे का शिकार हो गई.
बच्चों ने दी जानकारी
इसकी सूचना अन्य बच्चों ने ग्रामीणों को दी. जिसके बाद ग्रामीणों ने नदी से शव को निकाला. घटना के दौरान बच्ची के माता-पिता घर पर नहीं थे. वह अपने चाचा के मैयत पर मिट्टी कार्यक्रम में शामिल होने बांका के खडीहारा गांव गए थे. जब उन्हें बेटी की मौत की खबर मिली, तो वो रोते-बिलखते घर पहुंचे.
परिजनों से मिले सीओ
घटना की सूचना मिलते ही अंचलाधिकारी हंसनाथ तिवारी ने मृतक के परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना देते हुए बच्ची के पोस्टमार्टम कराने की बात कही. जिससे सरकार की ओर से आपदा मद से मिलने वाली चार लाख सहायता राशि मिल सके.